• img-fluid

    कोरोना से जंग: कमजोर देशों की मदद के लिए IMF ने 650 अरब डालर की मंजूरी दी

  • July 10, 2021

    वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष International Monetary Fund (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लड़ाई में आर्थिक रूप से कमजोर देशों की मदद के लिए संसाधनों में 650 अरब डालर (46.80 लाख करोड़ रुपये) के विस्तार को मंजूरी दी है।
    IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जार्जीएवा ने शुक्रवार को कहा कि 190 राष्ट्रों को कर्ज देने वाले संस्थान के इतिहास में अपनी तरह के सबसे बड़े विस्तार वाली यह नई मदद ‘दुनिया के लिए एक उत्साहवर्धक सहायता’ होगी।
    वित्त पोषण विस्तार के आकार को संदर्भ में रखने के लिए IMF ने 2008 के वित्तीय संकट के बाद विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) भंडार में 250 अरब डालर की वृद्धि को मंजूरी दी थी।



    कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए-नए वैरिएंट का आना जारी है। इस क्रम में संभावना जताई जा रही है कि महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर(Third Wave) बच्चों को प्रभावित करेगी। इसे लेकर दुनिया भर में रिसर्च जारी है। इस बीच ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी में हुए रिसर्च के नतीजों से राहत मिली है। दरअसल इसमें दावा किया गया है कि बच्चों और किशोरों में संक्रमण का असर अधिक खतरनाक नहीं होगा। वायरस से संक्रमण का अधिक खतरनाक रूप केवल उन बच्चों पर दिखेगा जो किसी दूसरे रोग से भी पीड़ित हैं।
    हालांकि बच्चों में कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि बच्चों और किशोरों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा बेहद कम होता है। इनमें मौत का जोखिम भी बेहद निम्न पाया गया है। अध्ययन का यह निष्कर्ष ऐसे वक्त सामने आया है, जब कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर संभावना जताई जा रही है। ऐसा कहा गया है इस लहर का प्रकोप खासतौर पर बच्चों पर होगा।

    Share:

    बाइडन ने पुतिन को किया फोन, साइबर हमलावरों पर एक्‍शन लेने की अपील

    Sat Jul 10 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) को फोन कर (Biden calls Putin) रैंसमवेयर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई (Asked to take action against ransomware attackers)करने को कहा है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved