वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष International Monetary Fund (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लड़ाई में आर्थिक रूप से कमजोर देशों की मदद के लिए संसाधनों में 650 अरब डालर (46.80 लाख करोड़ रुपये) के विस्तार को मंजूरी दी है।
IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जार्जीएवा ने शुक्रवार को कहा कि 190 राष्ट्रों को कर्ज देने वाले संस्थान के इतिहास में अपनी तरह के सबसे बड़े विस्तार वाली यह नई मदद ‘दुनिया के लिए एक उत्साहवर्धक सहायता’ होगी।
वित्त पोषण विस्तार के आकार को संदर्भ में रखने के लिए IMF ने 2008 के वित्तीय संकट के बाद विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) भंडार में 250 अरब डालर की वृद्धि को मंजूरी दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved