img-fluid

ताजमहल की गुंबद पर जंग… ASI का अखिलेश यादव को रिप्लाई, एक्स पर दिये जवाब

September 21, 2024

आगराः आगरा में ताजमहल को लेकर बीते दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कई सवाल उठाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ताजमहल का सही रख रखाव नहीं कर पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने विभाग के निष्क्रिय होने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद अब एएसआई विभाग ने अखिलेश यादव के सवालों के जबाव X पर ट्वीट करके दिये हैं.

आगरा में बीते दिनों हुई बारिश के कारण ताजमहल में भी कई समस्याएं सामने आईं. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X के माध्यम से ट्वीट किया था. इसमें एएसआई पर निशाना साधा था. अब इस मामले के एएसआई का जवाब सामने आया है. एएसआई ने भी X पर ट्वीट किया गया है. आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया ने अखिलेश यादव की पोस्ट पर ही जवाब लिखा है कि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जंग लगने की सूचना गलत है. लगातार हुई बरसात से पानी की बूंदे देखी गई थीं. जिनका निराकरण किया जा रहा है. यह गंभीर संरचनात्मक समस्या नहीं है.


इसके अलावा अखिलेश यादव के ताजमहल में पौधे उगने के सवाल पर जवाब दिया कि मुख्य गुंबद पर नहीं बल्कि बाहरी दीवार पर पौधा था. जिसे हटाया जा चुका है. वर्षा में इस तरह के पौधे उगते रहते हैं. बंदरों के लिए लिखा है कि पिछले एक साल में ताजमहल परिसर में किसी पर्यटक को बंदर के काटने की शिकायत नहीं हुई है. ताजमहल के उद्यान में भरा पानी क्षणिक था. जो परिसर में विद्यमान कुंओं और रिचार्ज पिटों के माध्यम से भूजल में समाहित हो जाता है. यह जल संरक्षण की विधा है, कोई समस्या नहीं है.

Share:

रोडवेज की बसें फिर चलेंगी..रापनि फिर संभालेगा काम

Sat Sep 21 , 2024
19 साल से बंद पड़े म.प्र. परिवहन निगम को फिर से शुरू करने की तैयारी-मुख्यमंत्री ले चुके हैं बैठक-प्रायवेट बस वालों की गुंडागर्दी खत्म होगी छोटे गाँवों से लेकर बड़े शहर और गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तक जाती थी बसें-उज्जैन डिपो से 200 बसें चलती थी उज्जैन। दीमक की तरह राज्य परिवहन निगम को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved