भोपाल। जैसे-जैसे एमपी विधानसभा चुनाव (mp assembly election) का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक जंग (political battle) तेज होती जा रही है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले करने में किसी तरह की चूक नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस ने जहां सीएम शिवराज के खिलाफ पोस्टर वॉर (Poster War) खोल रखा है तो वहीं बीजेपी ने भी प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ (Kamalnath) के खिलाफ हल्ला बोल रखा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के कई इलाकों में कांग्रेस की तरफ से बीजेपी सरकार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर बवाल मचा था। पोस्टर में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए PhonePe का लोगो लगा है और कहा गया है कि बीजेपी के राज में बहुत भ्रष्टाचार है। सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स बताया था।
तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में ‘वांटेड करप्शन नाथ’ लिखे पोस्टर दखने को मिले थे। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके साथ ही ये पोस्टर वॉर अब आए दिन सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है। दोनों ही दलों की आईटी सेल कई सोशल मीडिया हैंडल्स की मदद से पोस्टर बनाकर जनता के बीच वायरल करती है। हबाल ही में हुई सीधी पेशाब कांड वाली घटना के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था। कांग्रेस जहां इस मामले को लेकर आक्रमक नजर आई तो वहीं बीजेपी ने इस मामले में सीएम की तत्परता को प्रचारित किया। जिसे बीजेपी ने सम्मान का नाम दिया उसे कांग्रेस ने स्पा सेंचर कहकर तंज कसा। हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर भी सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ रखी है। हालांकि इस परीक्षा के अंतिम निर्णय को सीएम ने कुछ समय के लिए होल्ड करने का निर्णय किया है।
बहरहाल घटनाएं चाहे जो भी हो लेकिन जनता और खासकर युवा वर्ग जो कि सोशल मीडिया की दुनिया में अपना ज्यादा वक्त बीताता है उसे रिझाने के लिए दोनों की दलों के आईटी प्रमुख भरसक प्रयास कर रहे हैं। आने वाले दिनों में ये जंग और तेज होगी साथ ही। वर्चुअल वर्ल्ड की इस लड़ाई को जनता मीम्स के जरीए समझेगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved