• img-fluid

    बिजली समस्‍या को लेकर वसुंधरा राजे और सीएम के सलाहकार लोढ़ा के बीच जुबानी जंग

  • June 18, 2022

    जयपुर। राजस्‍थान की पूर्व मुख्यमंत्री व झालरापाटन की विधायक वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इनदिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। हाल ही में वसुंधरा राजे Vasundhara Raje ने झालरापाटन के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी।
    वसुंधरा राजे ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि हम रात को फोन, इसलिए उठाते है कि किसी को कोई जरूरी मदद की जरूरत तो नहीं है, पर कई बार फोन पर बिजली के अभाव में मच्छरों की समस्यायें भी सुनने को मिलती है, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे (Vasundhara Raje) ने तंज कंसते हुए कहा कि कांग्रेस का राज है, इसलिये मच्छर तो काटेंगे ही।


    अघोषित बिजली कटौती को लेकर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा के बीच जुबानी जंग से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। सीएम सलाहकार ने वसुंधरा राजे के ट्वीट पर पलटवार किया है। पूर्व सीएम राजे ने प्रदेश में बिजली संकट पर गहलोत सरकार को घेरा था। वसुंधरा राजे के इस ट्वीट पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए लिखा- आप फोन उठाते रहिए, सत्ता से बाहर होने पर कम से कम आप फोन उठा तो लेती हैं। आपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में है।



    इतना ही नहीं संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में यहां तक लिख डाला कि प्रदेश में प्रचलित नारा ‘8 PM NO CM’ भी आपके लिए ही बना था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि कई बार लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं कि लाइट नहीं है। रात को इसलिए फोन उठाती हूं कि कहीं किसी को जरुरी मदद की आवश्यकता तो नहीं लेकिन कई बार फोन पर बिजली की समस्या के बारे में सुनने को मिलती है।

    वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा- वास्तव में यही लोकतंत्र है। यदि आप सच्चे मायने में जन प्रतिनिधि है तो आपको हर पल लोगों के दुख दर्द सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमेशा अपना फोन जनता के लिए आॅन रखना चाहिए। भाजपा के जनप्रतिनिधियों की यही खासियत है कि वे लोगों के सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं।

    दरअसल, पूर्व सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र झालारापाटन का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनीं। तब लोगों ने अनेकों बार बिजली कटौती की शिकायतें की। कांग्रेस राज में पूरे प्रदेश में बिजली की जबर्दस्त समस्या है।

    Share:

    हवाई यात्रियों को झटका, एयरलाइंस अधिकारी बोले- ATF की कीमत बढ़ी तो महंगे होंगे टिकट!

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्‍ली. हवाई यात्रियों (air travelers) के लिए यह बुरी खबर है. पहले ही आसमान पर पहुंच चुके हवाई टिकट के दाम अभी और उड़ान भरेंगे. घरेलू एयरलाइंस (domestic airlines) के अधिकारियों ने एटीएफ की बढ़ती कीमतों (rising prices) की वजह से टिकट के दाम और बढ़ाने की बात कही है. मनीकंट्रोल से एयरलाइंस अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved