भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) दौरे पर दिए गए बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से छिंदवाड़ा के लोगों से माफी मांगने की मांग की. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वह आज भी अपने बयान पर अडिग हैं और छिंदवाड़ा में पिछले चार दशक से गड़बड़ी चल रही है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव लड़ रहे विवेक ‘बंटी’ साहू का नामांकन दाखिल करवाया था. इस दौरान उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछले 45 सालों से छिंदवाड़ा में सबकुछ गड़बड़ चल रही है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सब कुछ ठीक और छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश का विकास मॉडल बताने का दावा करते हैं.
मोहन यादव और कमलनाथ के बीच जुबानी जंग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में सब कुछ गड़बड़ होने का बयान देकर यहां की जनता और आदिवासी समाज का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.” इस आपत्ति पर मोहन यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 दशक से अधिक समय से कमलनाथ का परिवार छिंदवाड़ा की जनता के साथ अन्याय कर रहा है. कभी कमलनाथ खुद चुनाव लड़ते हैं तो कभी बेटे को लड़ा देते हैं.
मोहन यादव ने परिवारवाद का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि साल 1996 में एक मौका आया था, जब छिंदवाड़ा की जनता को आगे बढ़ाने के लिए परिवारवाद के अलावा किसी और को चुनाव लड़ाया जा सकता था लेकिन उस समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्नी को चुनाव लड़ा दिया. इस प्रकार से पिछले चार दशक से अधिक समय से एक ही परिवार छिंदवाड़ा का नेतृत्व कर रहा है, जबकि छिंदवाड़ा के आम लोगों को आगे बढ़ने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है. इस बार उन्होंने छिंदवाड़ा के बेटे बंटी साहू को मैदान में उतारा है. इस बार चुनाव में जनता न्याय करेगी.
बीजेपी का कमलनाथ पर तंज?
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में सब कुछ गड़बड़ होने का बयान दिया है”. उधर, समाचार पत्र के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर माफी मांगने की मांग उठाने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ पर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने भी तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ पूर्व में कई बार मंच से यह बात कह चुके हैं कि वह अख़बार और समाचार चैनल नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पहले सही बोल रहे थे या अब सही बोल रहे हैं, यह बात भी जनता के सामने आना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved