डेस्क: संशोधित वक्फ कानून को लेकर देशभर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जहां सत्ता पक्ष इस कानून को मुसलमानों के हित का बता रहा है, वहीं विपक्षी पार्टियां वक्फ संपत्तियों को छीनने का आरोप लगा रही हैं. इस बीच तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया है कि संशोधित वक्फ कानून देश में “लैंड जिहाद” को रोक देगा. उन्होंने ये दावा रविवार को रामनवमी शोभायात्रा को संबोधित करते हुए किया.
उन्होंने दावा किया कि भारत में भगवा सरकार बनने के बाद से भूमि जिहादियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सिंह ने कहा, ‘जो लोग वक्फ नोटिस जारी करके लैंड जिहाद के नाम पर बोर्ड (भूमि के टुकड़े पर) लगाते थे, जैसे कि वह उनके पिता की संपत्ति हो, वे अब ऐसे बोर्ड नहीं लगा पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करा लिया है.’
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘जब भारत स्वतंत्र हुआ, तो वक्फ बोर्ड के लोगों के पास 4,000 एकड़ जमीन थी. उन्हें 9,50,000 (9.5 लाख) एकड़ जमीन कैसे मिली?’ मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि संशोधित कानून उनकी जमीन नहीं छीनेगा.’ साथ ही साथ टी राजा ने मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” नारे का हवाला दिया. सिंह ने यह भी दावा किया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी “मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन” हैं.
गोशामहल विधायक ने जोर देकर कहा कि संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ ओवैसी के सुप्रीम कोर्ट जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा. शीर्ष अदालत में अपनी याचिका में ओवैसी ने कहा कि इस कानून ने वक्फों और हिंदू, जैन और सिख धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्तों को दी जाने वाली तमाम सुरक्षा को छीन लिया है. दरअसल, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसे पिछले सप्ताह संसद ने दोनों सदनों में गरमागरम बहस के बाद पारित कर दिया था, जिससे इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved