img-fluid

राज्यसभा में जबरन पास कराया गया वक्फ संशोधन बिल, सोनिया गांधी के आरोपों पर क्या बोले किरेन रिजिजू

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चुका है. बुधवार (2 अप्रैल) को देर रात यह विधेयक लोकसभा में 288 मतों से पारित हुआ. वहीं, गुरुवार (3 अप्रैल) को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भी यह विधेयक पारित हो गया. इसे लेकर शुक्रवार (4 अप्रैल) को केंद्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और चर्चा में शामिल सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद दिया.

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने के लिए जितने वोट अपेक्षित थे, हमें उतने ही वोट हासिल हुए.” उन्होंने कहा कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेने के लिए सभी का आभार.”


    उन्होंने कहा, “कल यानी गुरुवार (3 अप्रैल) को राज्यसभा में हमने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. हमने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. हमने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर 17 घंटे और 2 मिनट तक चर्चा की है.” उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल लगता है. इसके अलावा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक भी व्यवधान नहीं हुआ.”

    वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी संसद में किसी कानून को क्रियान्वित करते हैं तो लोग उसको चैलेंज करते हैं. इसमें निगरानी रखना न्यायालय का काम है. हालांकि, विपक्ष के कई नेता भी इस विधेयक को पसंद करते हैं.

    सोनिया गांधी के बयान को लेकर किरेन रिजिजू ने कहा, “कल यानी गुरुवार (3 अप्रैल) को संसद में कांग्रेस के पार्लियामेंट्री पार्टी के दौरान एक स्टेटमेंट पास किया गया, जिसमें कहा गया कि सदन में इस विधेयक को जबरदस्ती पास किया गया, जबकि यह विधेयक इतने नियमों के तहत पास हुआ. ऐसे सवाल तब होंगे जब हम बिना चर्चा के बिल पास कर देते. हमने रिकॉर्ड समय में बिल पर चर्चा करके इसे पास कराया है.”

    Share:

    इंदौर: पति ने कैची से की पत्नी की हत्या, खुद भी तीसरी मंजिल से कूदा

    Fri Apr 4 , 2025
    इंदौर: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र (Annapurna Police Station Area) की सिल्वर पैलेस निवासी 65 वर्षीय सीमा खत्री (Seema Khatri) को उन्ही के पति ताराचंद खत्री (Husband Tarachand Khatri) ने कैची (Scissors) से कई वार किए जिससे महिला की मौत (Wonem Death) हो गई. कैची से वार करने के बाद आरोपी ताराचंद ख़ुद भी अपने तीन मंजिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved