• img-fluid

    भाजपा सरकार के अल्पसंख्यक विरोधी होने का प्रमाण है वक्फ संशोधन बिल – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

  • August 08, 2024


    बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) भाजपा सरकार के अल्पसंख्यक विरोधी होने का प्रमाण है (Is proof of BJP Government being Anti-minority) । उन्होंने गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के फैसले को अल्पसंख्यक विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही नहीं, एनडीए सरकार भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ है।


    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “इस फैसले से पता चलता है कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। वे पूरी तरह से उनके खिलाफ काम कर रही हैं। देश में एनडीए सरकार का राज है। जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। वे धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं और उनका ये फैसला सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं। हम देश के लोगों को बता रहे हैं कि वे सांप्रदायिक, जातिवादी हैं। इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।”

    वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक समय और वक्फ की जरूरत है। इस पर संसद और उसके बाहर चर्चा होनी चाहिए। मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं, ताकि समाज का हित हो। और जो उत्पीड़न वक्फ के नाम पर चल रहा था, उसका समाधान होना चाहिए।”

    डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी कहा है कि, “यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है जो अल्पसंख्यकों को अपने संस्थानों का प्रबंधन करने से संबंधित है। यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को टारगेट करता है…” इस बीच कांग्रेस सहित अन्य कई सांसदों ने इस संशोधन बिल के विरोध में नोटिस दिया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य विरोधी दलों के सांसद लोकसभा में इसका विरोध कर रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार लोकसभा में गुरुवार को वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से जुड़े दोनों विधेयकों को पेश किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को पेश किया जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया।

    Share:

    RBI के फैसले से निवेशकों की आफत, डूब गए 2.82 लाख करोड़

    Thu Aug 8 , 2024
    डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करने और आरबीआई ने अपने रुख को सख्त रहने के संकेत दिए हैं. जिसकी जवह से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आरबीआई के अनुसार फूड इंफ्लेशन के लगातार ऊंचाई देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved