• img-fluid

    सरकार की ओर से भ्रामक खबर फैलाने के लिए लाया गया है वक्फ (संशोधन) विधेयक – कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन

  • September 20, 2024


    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन (Congress MP Nasir Hussain) ने कहा कि सरकार की ओर से (By the Government) भ्रामक खबर फैलाने के लिए (To spread Misleading News) वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf (Amendment) Bill) लाया गया है (Has been Brought) । वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 को लेकर गठित की गई जेपीसी की पांचवी बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर रार-तकरार हुई।


    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि, वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर हम सभी स्टेकहोल्डर से बात कर रहे हैं। इसके बाद टूर भी होगा। हम लोग विस्तार से इस पर चर्चा कर रहे है। हम चाह रहे हैं कि सारे स्टेकहोल्डर आए। जो लोग वक्फ से जुड़े हुए हैं, जिनका अपना अनुभव है, हम लोग उन तमाम लोगों से बात करना चाह रहे हैं, क्योंकि यह मुस्लिम से जुड़ा हुआ बिल है। हम चर्चा कर रहे है कि इसमें क्या संशोधन हो सकता है। बोर्ड की तरक्की के लिए हम क्या कर सकते है। सरकार की ओर से यह बिल भ्रामक खबर फैलाने के लिए लाया गया है। हम एक-एक बिंदु पर गंभीरता के साथ चर्चा कर रहे हैं।

    जेपीसी की पांचवी बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। बैठक में एक समय ऐसा भी आया जब जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई। गुरुवार को मुस्लिम समाज की तरफ से विधेयक पर अपना पक्ष रखने के लिए आए पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रतिनिधियों ने बिल का पुरजोर शब्दों में समर्थन किया।

    उन्होंने इस बिल को 85 प्रतिशत मुसलमानों के लिए फायदेमंद करार देते हुए मुस्लिम समाज के दलितों और आदिवासियों को भी इसमें जगह देने की मांग की। बैठक में जब पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रतिनिधि बिल पर अपनी बात रख रहे थे, तो विपक्ष के कई सांसद उन्हें बार-बार रोक रहे थे। इसे लेकर भाजपा और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच जोरदार बहस भी हुई।

    भाजपा सांसदों ने विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब कोई मुस्लिम व्यक्ति या संगठन बिल का विरोध करते हैं, तो विपक्षी सांसद चुपचाप सुनते हैं, लेकिन जब भी कोई बिल का समर्थन करता है, तब विपक्षी सांसद व्यवधान पैदा करते हैं।

    Share:

    अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता - पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

    Fri Sep 20 , 2024
    श्रीनगर । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता (If Abdullah family had implemented Pakistan’s Agenda) तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता (Kashmir would not have been a Part of India) । महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “…मुझे लगता है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved