इंदौर। आष्टा के मॉडर्न स्कूल से बंक मारकर इंदौर घूमने आईं तीन नाबालिग छात्राओं ने रीजनल पार्क में जहर खा लिया था। उनमें से दो की रात को मौत हो गई, जबकि तीसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने एक छात्रा का मोबाइल जब्त किया है, जो लॉक है। उसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं जानकारी मिली है कि ये लड़कियां पहले भोपाल जाना चाहती थीं, लेकिन इंदौर आ गईं।
आष्टा से भागकर इंदौर में खुदकुशी करने वाली छात्रा पलक, पूजा के बारे में बताया जा रहा है कि वे भोपाल जाना चाहती थीं, लेकिन बस नहीं मिलने के कारण इंदौर आ गई थीं। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने गार्डन से एक पाउच, जिसमें सफेद कलर का पाउडर भरा हुआ था, बरामद किया। इसका सेवन लड़कियों ने किया था। पाउच पर सल्फास लिखा हुआ है।
पुलिस ने रात को आरती के कथन लिए थे, लेकिन वह बार-बार बयान बदल रही है। डीसीपी राजेशसिंह का कहना है कि एप्पल अस्पताल के पास एक गार्डन में कल आष्टा के मॉडर्न स्कूल की 12वीं की छात्रा पलक (16), पूजा (16) तथा आरती ने जहर खा लिया था। पलक और पूजा की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि आरती की हालत नाजुक बनी हुई है। आष्टा के पास ग्राम पपनी की रहने वाली इन छात्राओं के परिजनों का कहना है कि कल सुबह तीनों को स्कूल छोडक़र आए थे। इसके बाद वह शाम तक नहीं लौटीं तो खोज की। इस बीच इंदौर पुलिस से उनके बदहवास हालत में इंदौर में होने की सूचना मिली। पुलिस आष्टा के ही राहुल राठौर नामक युवक की भी तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved