नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) आए दिन चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में हुए एक डरावने अनुभव का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है।
डायरेक्टर करना चाहता था ऐसी हरकत
पिंकविला से हुई एक बातचीत में एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कास्टिंग काउच का सामना उन्हें भी करना पड़ा था। फिल्म इंडस्टी में कदम रखते ही वह पहली बार कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे किसिंग सीन की रिहर्सल उसके साथ में करने के लिए बोला था लेकिन उन्होंने ने डायरेक्टर को साफ शब्दों में मना कर दिया।
कैटरीना से तुलना ने तबाह किया करियर
जरीन खान की एंट्री के बाद से ही लोग उनकी तुलना कैटरीना कैफ से करने लगे थे। सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ में नजर आने के बाद से ही वह हमेशा कैटरीना से तुलना को झेल रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि इस लगातार तुलना से उनके करियर को झटका लगा और वह पूरी तरह से अपनी वास्तविक प्रतिभा को दिखाकर खास पहचान नहीं बना पाईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved