नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कई बदलाव सामने आए हैं. इसे लेकर कई बड़ी घोषणाएं और फैसले किए गए हैं. इसी को देखते हुए कुछ लोगों ने ट्विटर को छोड़ने को मन बना लिया है, और अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं. कई लोग अकाउंट खत्म करने के साथ अपने DM (डायरेक्ट मैसेज) और ट्वीट को खोने से डरते हैं.
लेकिन अच्छी बात ये है कि ट्विटर अपने यूज़र्स को ट्वीट और डीएम समेत अकाउंट के डेटा को डाउनलोड करने की अनुमति देता है. अगर आप भी अकाउंट डिलीट करने से पहले डेटा की चिंता कर रहे हैं तो तो आइए हम आपको बता दें कि यूज़र्स अपने डीएम और ट्वीट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Web के ज़रिए कैसे डाउनलोड करें Twitter डेटा?
Android/iOS के लिए ये है स्टेप्स…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved