img-fluid

छोड़ना चाहते हैं Twitter? ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं Message, ट्वीट समेत सभी डेटा

November 27, 2022

नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कई बदलाव सामने आए हैं. इसे लेकर कई बड़ी घोषणाएं और फैसले किए गए हैं. इसी को देखते हुए कुछ लोगों ने ट्विटर को छोड़ने को मन बना लिया है, और अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं. कई लोग अकाउंट खत्म करने के साथ अपने DM (डायरेक्ट मैसेज) और ट्वीट को खोने से डरते हैं.

लेकिन अच्छी बात ये है कि ट्विटर अपने यूज़र्स को ट्वीट और डीएम समेत अकाउंट के डेटा को डाउनलोड करने की अनुमति देता है. अगर आप भी अकाउंट डिलीट करने से पहले डेटा की चिंता कर रहे हैं तो तो आइए हम आपको बता दें कि यूज़र्स अपने डीएम और ट्वीट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.


Web के ज़रिए कैसे डाउनलोड करें Twitter डेटा?

  1. ट्विटर वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉगइन करें.
  2. टाइमलाइन के लेफ्ट पर जाकर मेन नेविगेट मेन्यू के More पर क्लिक करें.
  3. अब Settings and Privacy को सेलेक्ट करें.
  4. फिर सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को सेलेक्ट करें.
  5. अब Data and Permissions पर जाकर Twitter डेटा पर क्लिक करें.
  6. अब पूछे जाने पर अकाउंट पासवर्ड डालें, और Request आर्काइव पर क्लिक करें.
  7. रिक्वेस्ट को रजिस्टर और प्रोसेस किया जाएगा. ध्यान दें कि प्रक्रिया में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

Android/iOS के लिए ये है स्टेप्स…

  1. Main मेनू तक पहुंचने के लिए नेविगेशन मेनू आइकन पर टैप करें.
  2. Settings and Privacy पर टैप करें.
  3. अब अकाउंट सेलेक्ट करें.
  4. अब Data and Permissions में जाकर Twitter data पर टैप करें.
  5. अपने पासवर्ड को कंफर्म करें, और फिर Request Archive पर टैप करें.

Share:

नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा सकारात्मक प्रभाव पड़ा

Sun Nov 27 , 2022
आष्टा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जा रही है इस यात्रा का मकसद देश के कुछ राजनीति लोग जो धर्म जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हीं को जवाब देने की दृष्टि से कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved