• img-fluid

    शेयर बाजार में करना चाहते है बंपर कमाई? तो जरूर जान लें राकेश झुनझुनवाला के ये खास टिप्‍स

  • January 15, 2022

    शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक ऐसे दिग्गज निवेशक हैं जिनके पोर्टफोलियो(portfolio) पर निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. अगर आप भी अपना पोर्टफोलियो राकेश झुनझुनवाला की तरह बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बिगबुल का आसान सूत्र. इन सूत्रों का इस्तेमाल कर आप भी अपना पोर्टफोलियो राकेश झुनझुनवाला जैसा मजबूत बना सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश कर बंपर कमाई करने से पहले राकेश झुनझुनवाला के ये खास टिप्स जरूर जान लें.

    गलतियों से न डरें
    राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि गलती होने से कभी मत डरो. शेयर बाजार में पैसा लगाने में कई फैसले करने होते हैं और इसमें कई बार गलती भी हो जाती है. गलतियों से सीखना चाहिए और फिर फैसला लेने चाहिए. राकेश कहते हैं कि शेयर बाजार में अगर आप गलती करने से डरेंगे तो फैसला नहीं ले पाएंगे. गलतियां उनसे भी होती है और हुई हैं उन्होंने एक कंपनी में पैसा लगाकर करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान किया था.

    5 हजार रुपये से शुरू किया सफर
    राकेश झुनझुनवाला ने अपना सफर 5 हजार रुपये से शुरू किया था और फिर सीए भाई की मदद से महज 2 साल में उनकी नेटवर्थ 50 लाख रुपये हो गई. बिगबुल 1990 के बजट को महत्वपूर्ण बताते हैं, जिसके बाद तगड़ा बूम देखने को मिला था. उस समय झुनझुनवाला की नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये थी, जो कुछ ही समय में 20 करोड़ हो गई. राकेश कहते हैं कि मार्केट में रिस्क लेना बहुत जरूरी है, लेकिन उसका नतीजा भी पता होना चाहिए. आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर राकेश झुनझुनवाला ऐसा क्या करते हैं कि उनके पास धन की वर्षा होती है. आइए आपको बताते हैं राकेश झुनझुनवाला के शेयर बाजार से पैसा कमाने का 5 टिप्स.



    स्टॉक टिप्स से बचें
    शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना है तो सबसे पहले स्टॉक टिप्स से बच कर रहें. खुद से रिसर्च करें और निवेश करें. उन्होंने बताया कि उन्होंने किस कंपनी में पैसा लगाया है, इसके बारे में उनकी पत्नी को भी पता नहीं रहता, तो फिर लोगों को कैसे पता चलेगा. 99 फीसदी खबरें गलत चलती है. अगर कल को कुछ गड़बड़ हुआ तो वह शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे, लेकिन उनके नक्शे कदम पर कंपनी में घुसे दूसरे निवेशकों को जब तक गड़बड़ी समझ आएगी, हो सकता है देरहो चुकी हो.

    निवेश करना है या सिर्फ ट्रेडिंग
    झुनझुनवाला कहते हैं कि अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले तय करें कि निवेश करना है या सिर्फ ट्रेडिंग करनी है. ट्रेडिंग सिर्फ एक पल होता है, जो अचानक आपको मुनाफा देता है, लेकिन इसमें नुकसान की संभावनाएं भी बहुत होती हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और निवेश के साथ-साथ ट्रेडिंग भी करना चाहते हैं तो दोनों पोर्टफोलियो को अलग-अलग रखें.

    शेयर बाजार है सुप्रीम!
    राकेश कहते हैं कि शेयर बाजार सुप्रीम है यानी वही सबसे ऊपर है.अगर आप बाजार को सुप्रीम नहीं मानोगे तो अपनी गलतियों से सीख नहीं पाओगे. कई लोग होते हैं जो शेयर बाजार में नुकसान होने पर अपने फैसले को गलत कहने के बजाय शेयर बाजार को भला-बुरा कहने लगते हैं. अगर आप शेयर बाजार को सुप्रीम नहीं मानेंगे तो कभी शेयर बाजार से अच्छा पैसा नहीं बना पाएंगे.

    Share:

    यूपी चुनाव: सपा मुख्यालय में भीड़ जुटाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, जानिए वजह

    Sat Jan 15 , 2022
    लखनऊ। उत्‍तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP elections: Election Commission strict in the matter of gathering crowd at SP headquarters, know the reason) जैसे ही नजदीक आता जा रहा है वैसे ही नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के विक्रमादित्य (Assembly elections in Uttar Pradesh) मार्ग पर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved