• img-fluid

    नए Smartphones में करना चहाते है WhatsApp डाटा ट्रांसफर, तो अपनाएं यह तरीका

  • November 19, 2020


    नई दिल्ली। देश में हर दिन लाखों स्मार्टफोन खरीदे जाते है। नया स्मार्टफोन (Smartphones) आने के बाद पुराने फोन का व्हाट्सऐप डॉटा ट्रांसफर (WhatsApp Data Transfer) करना सबसे टेड़ी खिर साबित होता है। कई लोगों को इसके लिए एक्सपर्ट की मदद भी लेना पड़ती है। लेकिन यदि इसे सही तरीके से सीख लिया जाए तो आप भी आसानी से डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
    जब कभी हम खुद के लिए नया स्मार्टफोन खरीदते हैं या फिर पहले से मौजूद किसी दूसरे मोबाइल पर स्विच कर रहे हैं तो सबसे पहला जो जरूरी काम होता है वो है पुराने फोन से व्हाट्सऐप डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करना। डेटा को ट्रांसफर करना काफी आसान है, दो बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

    पहला, आपके दोनों ही स्मार्टफोन गूगल ड्राइव (Google Drive) से सिंक होने चाहिए और दूसरी बात इस पूरी प्रक्रिया में डेटा अपलोड और डाउनलोड की बहुत जरूरत होती है तो इसीलिए आपके पास वाई-फाई या इंटरनेट पैक पर्याप्त होना चाहिए।
    व्हाट्सएप चैट यदि आप ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका यह है कि गूगल ड्राइव या आई क्लाउड पर चैट्स का बैकअप लीजिए। इसके बाद नए स्मार्टफोन पर स्विच करने के बाद इन्हें रीस्टोर करें।

    इन बातों का ध्यान रखें, यह तरीका अपनाएं
    – ओल्ड फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और फिर दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।
    – इसके बाद सेटिंग्स में जाएं यहां आपको चैट्स विकल्प मिलेगा।
    – चैट्स ऑप्शन में नीचे की तरफ चैट बैकअप करने का आपको ऑप्शन मिलेगा।
    – चैट बैकअप पर टैप करने के बाद डेली, वीकली और मंथली आदि कई विकल्प मिलेंगे, आप इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
    आपके एंड्रायड फोन में बैकअप गूगल ड्राइव पर क्रिएट होगा। मैनुअली बैकअप करेंगे तो खुद से बैकअप लेना होगा वहीं ऑटोमैटिकली बैकअप चुनते हैं तो ऐप खुद से आपके डेटा का बैकअप रखेगा।

    एंड्रायड से एंड्रायड (Android) पर व्हाट्सऐप डॉट इस तरह करें रिस्टोर

    – नए फोन में पुराने फोन का डेटा लाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नए फोन में व्हाट्सऐप को डाउनलोड करना होगा।
    – डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप जैसे ही एप को ओपन करेंगे आपको मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा। गौर करने वाली बात यहां पर यह है की यहां आपको वह नंबर डालना है जो आपके पुराने व्हाट्सएप का नंबर है।
    – इसके बाद आपको पूछा जाएगा की आप व्हाट्सएप डेटा को डाउनलोड और रिस्टोर करना चाहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है की इस फोन में भी वही गूगल अकाउंट लॉग-इन होना चाहिए जिसपर आपने पुराने फोन में बैकअप लिया है।
    – इसके बाद आपके व्हाट्सऐप चैट्स डाउनलोड होने लगेंगे। इस स्टेप को पूरा होने में हो सकता है की कुछ समय लगे।

    Share:

    चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

    Thu Nov 19 , 2020
    मद्महेश्वर/ रांसी/ उखीमठ । द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट गुरुवार को (4 गते मार्गशीर्ष) प्रात: 7 बजे इस शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। आज मंदिर को ब्रह्ममुहुर्त में खोला गया और तत्पश्चात भगवान मद्महेश्वर जी पूजा-अर्चना की गई। पुजारी टी. गंगाधर लिंग ने स्यंभूशिवलिंग की समाधि पूजा शुरू की। उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved