img-fluid

खरीदना चाहते है नया Smart TV, लेकिन कम है बजट, ये रहे कुछ लाजवाब ऑप्शंस

February 08, 2022

बदलते दौर में अब स्‍मार्ट टीवी (Smart TV) हर घर की जरूरत बन गए हैं। अब हर कोई सेटेलाइट चैनल्स के अलावा एंटरटेनमेंट ऐप और इंटरनेट सर्फिंग वीडियो भी टीवी पर इंजॉय करना चाहता हैं। हालांकि बजट कम होने के कारण कई लोग इन स्‍मार्ट टीवी को नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए आज की इस लिस्ट में शामिल बजटेड led tv जिनमे आपको मिलेंगे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम (YouTube, Netflix, Amazon Prime) आदि जैसे कई शानदार एप।


1 eAirtec 61 cms (24 inches) HD Ready LED TV – इस एचडी रेडी टीवी का रेजोल्यूशन 1366 x 768पी और रिफ्रेश दर 60 हर्ट्ज है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और 1 वीजीए पोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 20 वाट आउटपुट के साथ वर्चुअल सॉराउंड साउंड है। इस led tv का डिस्प्ले A+ ग्रेड वाला है, जिसमें IPS पैनल, प्रीमियम फिनिश डिजाइन और 178 डिग्री का Viewing एंगल है।

2 Redmi 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV – इस कम बजट के 80 सेंटीमीटर वाले स्‍मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट,   2 यूएसबी पोर्ट और 1 वीजीए पोर्ट मौजूद है। इसमें आपको एचडी रेडी डिस्प्ले मिल रहा है। इसमें लेटेस्ट वर्जन का पैचवॉल, ब्लूटूथ 5.0 है। दमदार आवाज के लिए 20 वाट का स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है।

3 eAirtec 81 cms (32 inches) HD Ready Smart LED TV – इस led tv का साइज 32 इंच का है। इसका रेजोल्यूशन 1366 x 768पी और रिफ्रेश दर 60 हर्ट्ज है। कनेक्टिविटी के लिए 1 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और 1 टीएफटी कार्ड इनपुट दिया गया है। साथ ही 20 वाट आउटपुट के साथ वर्चुअल सॉराउंड साउंड है। इसमें इन-बिल्ट वाई-फाई, प्राइम, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और फेसबुक जैसे लोकप्रिय ऐप प्रीइंस्टॉल्ड है।

4 Samsung 80 cm Series HD Ready LED Smart TV – इस 32 इंच के स्मार्ट टीवी में एचडी एलईडी स्क्रीन और 20 Watts का डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड दिया गया है। इसमें सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल और ब्लू रेज प्लेयर्स के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट है।साथ ही इस led tv में आपको मेगा कंट्रास्ट, Purkalar, एचडी पिक्चर क्वालिटी और स्लिम व स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा।

5 AmazonBasics 80cm (32 inch) HD Ready Smart LED – इस Led Tv में 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 GB रैम/डीडीआर है। साथ ही 20 वाट का साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट एलेक्सा, वॉइस कंट्रोल के साथ डीटीएच सेट टॉप बॉक्स, नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस, हॉटस्टार समेत यूट्यूब और एप्पल टीवी जैसे एप्स दिए जाते हैं।

6 Sony Bravia 32W6100 32-inch Smart LED TV – सोनी ब्राविया 32W5100 स्मार्ट एलईडी टीवी में 32 इंच का एचडी पैनल क्लियर रेजोल्यूशन एन्हांसर के साथ आता है, जो क्लियर पिक्क्चर और कलर क्वालिटी देता है। यह ClearAudio+ तकनीक के साथ इसमें 20W का स्पीकर इन-बिल्ट है जो शानदार साउंड क्वालिटी देता है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ साथ 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी है। यह एक्स-प्रोटेक्शन प्रो सपोर्ट के साथ आता है जो टीवी को धूल, बिजली, उछाल और नमी से बचाता है।

7 LG 32LM560BPTC 32-Inch LED Smart TV- एलजी 32LM560BPTC एलईडी स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एचडी पैनल है जिसमें डायनामिक कलर एन्हांसर और एक्टिव एचडीआर सपोर्ट है जो क्लियर पिक्क्चर और कलर क्वालिटी देता है। यह क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 1GB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है। यह वेबओएस पर चलता है और एक कंटेंट स्टोर के साथ आता है जो आपको कई प्रकार के ऐप और गेम डाउनलोड करने में सपोर्ट करता है।

8 TCL 32-inch Smart LED TV – यह माइक्रो डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है जो क्लियर पिक्क्चर और कलर क्वालिटी देता है साथ ही ब्राइटनेस और डार्कनेस को एडजस्ट करता है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है। टीवी 16W के स्पीकर से लैस है। यह गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आप वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

9 Onida 32HIF1 32-inch Smart IPS LED TV – ओनिडा 32एचआईएफ1 स्मार्ट आईपीएस एलईडी टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो जो क्लियर पिक्क्चर और कलर क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें एलेक्सा इन-बिल्ट आता है, जिससे आप वॉयस कमांड का उपयोग करके टीवी को नियंत्रित कर सकते हैं।

10 Acer 80 cm (32 inches) Boundless series HD Ready Android Smart LED TV – यह टीवी Google Android टीवी है जिसे आप Google असिस्टेंट के जरिए भी कण्ट्रोल क्र सकते हो। यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब को सपोर्ट करता है।

Share:

स्वर साम्राज्ञी की संगीत साधना

Tue Feb 8 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री एकबार किसी कार्यक्रम में लता मंगेशकर और अटल बिहारी वाजपेयी उपस्थित थे। लता मंगेशकर गायन और अटल बिहारी वाजपेयी अपने भाषण के लिए प्रसिद्ध थे। लता मंगेशकर ने अपने संबोधन में अटल जी की भाषण शैली को विलक्षण बताया था। इसके बाद अटल जी को बोलना था। उन्होंने अपने अंदाज में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved