रांची । असम के मुख्यमंत्री (chief minister of assam)हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma)ने सोमवार को इटखोरी के करनी (The deeds of Itkhori)हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित (जनसभा को संबोधित )करते हुए कहा कि अगर झारखंड का भला चाहते हैं तो झारखंड की हेमंत सरकार को गंगा मैया को सौंप दीजिए।
आलमगीर जैसे लुटेरे अपने आप भाग जाएंगे: सीएम हिमंता
सीएम हिमंता ने कहा कि हेमंत सरकार जाने के बाद इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लुटेरे अपने आप भाग जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी की सरकार बनने पर लाखों लोगों को रोजगार और सहारा इंडिया में डूबे पैसे को वापस दिलवाएंगे। झारखंड सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है, सरकार ने नौकरी वाले सभी सीटों को बेच दिया है, नौजवानों को बेरोजगार किया है।
सीएम हिमंता ने आगे कहा कि राज्य में छह माह से वृद्धा पेंशन रोककर उसी पैसे को मंईयां सम्मान योजना में देकर लोगों को ठगने का कार्य किया है। हेमंत के राज्य में बांग्लादेश की घुसपैठियों ने झारखंड में संरक्षण पाया हैं ताकि उनका वोट बैंक बन सके। उन्होंने कहा की एक बनोगे सेफ रहोगे। किसी एक समुदाय का भूत एक जगह जाता है जबकि हिंदू समुदाय का वोट कई स्थानों में बंट जाता है।
महागठबंधन कुछ खास लोगों के लिए काम करती है: नेताम
झारखंड में महागठबंधन की सरकार कुछ खास लोगों के लिए ही काम करती है। वोट बैंक के आधार पर काम करती है। हमारे, आपके लिए या गरीबों के लिए कोई काम नहीं करती। उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री सह पाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम विचार नेताम ने कही। वह रविवार शाम बड़गड़ स्थित दुर्गा मंदिर के पास चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा गरीबों के हितों की बात सोची है। उन्होंने गरीबों को पक्का आवास, शौचालय, गैस चूल्हा की सुविधा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved