नई दिल्ली । भारतीय रेल (Indian Railways )में यात्रियों की दिक्कतों पर अक्सर विदेशी लोग वीडियो(foreign people videos) बना के टिप्पणी (Comment)करते रहते हैं। हर बार देखने को मिलता है कि उनके वीडियो (Video)से आए दिन विवाद खड़े हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक विदेशी महिला ने भारतीय रेल के वाशरूम की हालत दिखाते हुए वीडियो डाला, जिससे सोशल मीडिया पर में बहस छिड़ गई है।
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर इरीना मोरानो ने एक सस्ते सेकेंड क्लास कोच का वीडियो शेयर किया, जिसमें पुराने पाइप और गंदगी साफ नजर आई। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सेकेंड क्लास रेल का वेस्टर्न टॉयलेट।” इस वीडियो अब तक 5.8 मिलियन बार देखा जा चुका है।
इरीना के इस वीडियो पर कई लोग भड़क उठे हैं। किसी ने पूछा कहा कि क्या उन्हें सबसे सस्ती सेकेंड क्लास बोगी में फाइव स्टार का आराम चाहिए? एक और शख्स ने लिखा, “भारत में कई बेहतरीन ट्रेनें और जगहें हैं, आप वंदे भारत या मेट्रो की भी यात्रा कर सकती थीं। हर जगह की अपनी अलग परिस्थितियां होती हैं, उनका आदर करना चाहिए।”
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, एक यूजर ने तीखे अंदाज में कहा, “ये सस्ते क्लास की टिकट सिर्फ 70 रुपये है, जो अमेरिका में एक पिज्जा टॉपिंग से भी कम है। मिडिल क्लास भारतीय भी ऐसी ट्रेनों में सफर नहीं करते।” सोशल मीडिया पर लोगों ने सलाह दी कि इरीना को बजट बढ़ा कर भारत की दूसरी अच्छी ट्रेनों में सफर करना चाहिए और एक ट्रेन के वाशरूम का वीडियो पोस्ट करके पूरे रेल सिस्टम को नहीं आंकना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved