img-fluid

सबसे सस्ते कोच मे फाइव स्टार का आराम चाहिए? विदेशी ने उड़ाया भारतीय ट्रेन के टॉयलेट का मजाक, भड़के लोग

October 31, 2024

नई दिल्‍ली । भारतीय रेल (Indian Railways )में यात्रियों की दिक्कतों पर अक्सर विदेशी लोग वीडियो(foreign people videos) बना के टिप्पणी (Comment)करते रहते हैं। हर बार देखने को मिलता है कि उनके वीडियो (Video)से आए दिन विवाद खड़े हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक विदेशी महिला ने भारतीय रेल के वाशरूम की हालत दिखाते हुए वीडियो डाला, जिससे सोशल मीडिया पर में बहस छिड़ गई है।

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर इरीना मोरानो ने एक सस्ते सेकेंड क्लास कोच का वीडियो शेयर किया, जिसमें पुराने पाइप और गंदगी साफ नजर आई। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सेकेंड क्लास रेल का वेस्टर्न टॉयलेट।” इस वीडियो अब तक 5.8 मिलियन बार देखा जा चुका है।


इरीना के इस वीडियो पर कई लोग भड़क उठे हैं। किसी ने पूछा कहा कि क्या उन्हें सबसे सस्ती सेकेंड क्लास बोगी में फाइव स्टार का आराम चाहिए? एक और शख्स ने लिखा, “भारत में कई बेहतरीन ट्रेनें और जगहें हैं, आप वंदे भारत या मेट्रो की भी यात्रा कर सकती थीं। हर जगह की अपनी अलग परिस्थितियां होती हैं, उनका आदर करना चाहिए।”

इतना ही नहीं, एक यूजर ने तीखे अंदाज में कहा, “ये सस्ते क्लास की टिकट सिर्फ 70 रुपये है, जो अमेरिका में एक पिज्जा टॉपिंग से भी कम है। मिडिल क्लास भारतीय भी ऐसी ट्रेनों में सफर नहीं करते।” सोशल मीडिया पर लोगों ने सलाह दी कि इरीना को बजट बढ़ा कर भारत की दूसरी अच्छी ट्रेनों में सफर करना चाहिए और एक ट्रेन के वाशरूम का वीडियो पोस्ट करके पूरे रेल सिस्टम को नहीं आंकना चाहिए।

Share:

Bigg Boss 18: ऋतिक रोशन ने आरफीन खान को किया सपोर्ट, फैंस से की वोट अपील

Thu Oct 31 , 2024
मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में ड्रामा और लड़ाई-झगड़ जारी हैं। वहीं, इस बीच बिग बॉस 18 के घर में बंद आरफीन खान (Arfeen Khan) के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आए हैं। उन्होंने अपने दोस्त के लिए वोट मांगा है। आरफीन खान इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। ऋतिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved