• img-fluid

    सेहत के साथ स्किन की चमक को बढ़ाएगा अखरोट, ऐसे बनाएं फेसपैक

    April 12, 2021

    अखरोट का नाम सबसे पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) में लिया जाता है। सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन सिर्फ सेहत ही नही बल्कि स्किन केयर के लिए भी अखरोट बेहद फायदेमंद है। आप अगर चेहरे पर नेचुरल ग्लो (Natural glow) पाने के लिए महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इन्हें छोड़कर अखरोट को स्किन केयर रूटीन (Skin care routine) में शामिल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं अखरोट के फायदे-

    फेसपैक बनाकर करें इस्तेमाल
    एक चम्मच अखरोट का पाउडर, एक चम्मच ओलिव ऑयल, दो चम्मच गुलाब जल व आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
    इस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।



    फिर सूखने पर पानी से मुंह धो लें।
    बेहतर परिणाम के लिए आप यह फेसपैक (face pack) सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

    डार्क सर्कल के लिए
    अखरोट का तेल (Walnut oil) आपकी आंखों के नीचे आई सूजन को दूर करता है और डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है।आप थोड़ा-सा अखरोट का तेल लें। तेल को गुनगुना करके इसे आंखों के नीचे काले घेरे वाले भाग पर लगाकर सो जाएं। फिर सुबह सामान्य तरीके से चेहरा धो लें। आप इस प्रक्रिया को रोज रात को तब तक दोहराएं, जब तक असर दिखना न शुरू हो जाए।

    आंखों ने नीचे की सिलवटों को दूर करें
    आप नींबू का रस, शहद, ओटमील और अखरोट (Walnut) का पाउडर एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आंखों (Eyes)के नीचे लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में तीन से चार बार दोहरा सकते हैं।

    नोट-उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍सक के रूप में न समझें। स्किन संबंधी कोई भी समस्‍या हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    गोरखा समुदाय पर नहीं पड़ेगा NRC का कोई असर, अमित शाह बोले- झूठ फैला रही TMC

    Mon Apr 12 , 2021
    कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कलिमपोंग (Kalimpong) में रोड शो किया और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर टीएमसी झूठ फैला रही है। ‘गोरखा समुदाय पर नहीं पड़ेगा NRC का असर’ रोड शो के दौरान अमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved