• img-fluid

    आरएनटी से एमवाय जाने वाले मार्ग चौड़ीकरण के लिए दीवार तोडऩा शुरू

  • August 03, 2022

    • पुरानी फिल्मों की यादों की भी कुर्बानी

    इंदौर। नगर निगम ने आज आरएनटी मार्ग से एमवाय अस्पताल जाने वाले लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। वहां बाधक दीवारों के हिस्से हटाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में मधुमिलन चौराहे के अन्य लेफ्ट टर्न भी चौड़े किए जाएंगे। निगम द्वारा कई चौराहों को संवारा जा रहा है।

    कुछ दिन पहले ही शहर की सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर को विकसित करने के लिए आरएनटी से एमवाय जाने वाले इस मार्ग पर बनी दीवार पर पुरानी फिल्मों की यादें उकेरी गई थीं। इस दीवार पर राजेश खन्ना, फिरोज खान, ऋषि कपूर सहित कई दिवंगत कलाकारों की भी स्मृतियां थीं। दीवार तोडऩे के साथ ही यह स्मृतियां भी कुर्बान हो गईं।


    एक सप्ताह पहले नगर निगम ने टेंडर जारी कर मधुमिलन चौराहे को संवारने के लिए कवायद शुरू की थी। साथ ही वहां क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दो दिन पहले दौरा कर पूरे मार्ग की स्थिति देखी थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां अलग-अलग हिस्सों में कई कार्य होना हैं, जिसमें चौराहे को संवारने से लेकर सभी लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाना हैं।

    इसी के तहत आज सुबह आरएनटी मार्ग से एमवाय अस्पताल जाने वाले लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के लिए वहां बनी दीवार और अन्य हिस्से तोड़े गए। करीब 4 करोड़ की लागत से चौराहे को न केवल संवारा जाएगा, बल्कि वहां आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी। पिछले दिनों निगम द्वारा अग्रसेन चौराहा, नवलखा चौराहा, विजयनगर और कुछ अन्य चौराहों को संवारने का काम शुरू किया गया था। आने वाले दिनों में भंवरकुआं चौराहे को संवारने का काम शुरू किया जा
    रहा है।

    Share:

    स्टार्टअप पार्क के टेंडर सहित तीन फ्लायओवरों को मिलेगी मंजूरी

    Wed Aug 3 , 2022
    चुनाव बाद प्राधिकरण की बोर्ड बैठक इसी हफ्ते होना है, महालक्ष्मी से तुलसी नगर के बीच सडक़ चौड़ीकरण में बाधक खम्भे भी हटना शुरू इंदौर। पंचायत और निगम चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के कारण इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक भी नहीं हो पाई थी। लिहाजा अब इसी हफ्ते बैठक के प्रयास किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved