इन्दौर (Indore)। 19 से 21 जुलाई तक होने जा रही श्रम और रोजगार पर केंद्रित जी20 बैठक के लिए आने वाले अतिथियों के सम्मान में आज सुबह रिमझिम बरसते बादलों के साथ 56 दुकान से एक वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। इस वॉक में शहर के सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। जुम्बा के बाद शुरू हुई वॉक लैंटर्न चौराहा होते हुए फिर से 56 दुकान लौटी।
वसुधैव कुटुम्बकम् के ध्येय वाक्य के साथ रखी गई इस वॉकेथॉन में न केवल फिटनेस प्रेमी और आम नागरिक शामिल हुए, बल्कि शहर के साइकिल क्लब भी इस वॉक में शामिल हुए। वॉकेथॉन का उद्देश्य शहर में होने जा रही जी20 की मेजबानी से शहर के लोगों को अवगत कराना था। जुम्बा के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह की मौजूदगी में वॉकेथॉन की शुरुआत हुई, जो 56 दुकान से निकलकर लैंटर्न होते हुए करीब 4 किलोमीटर का चक्कर लगाकर 56 दुकान लौटी।
बरसते पानी में भी शहर के नागरिकों ने अतिथियों के लिए अपना जज्बा दिखाते हुए वॉक को पूरा किया। इसमें कई बच्चे भी शामिल रहे, जो पूरे समय वॉकेथॉन में मौजूद रहे। 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि जागरूकता के लिए की गई इस वॉकेथॉन में करीब 300 लोग शामिल हुए। वॉकेथॉन के खत्म होने के बाद सभी ने 56 दुकान पर पोहे और चाय का आनंद भी लिया। उल्लेखनीय है कि 56 दुकान पर भी अतिथि एक दिन डिनर करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved