img-fluid

संभलकर चलना, 6 चौराहों पर आज बन सकते हैं चालान

August 03, 2023

इंदौर। चालानी कार्रवाई से दूर यातायात पुलिस आज से इंदौर में फिर से रेड लाइट (Red Light) उल्लंघन के साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान बनाएगी। आज से 6 चौराहों पर टीमें तैनात होंगी, जो हेलमेट ना पहने वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई करेगी।

कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के तीन-तीन चौराहों को चुना है। पश्चिम क्षेत्र के चाणक्यपुरी चौराहा, महू नाका चौराहा, टॉवर चौराहा और पूर्वी क्षेत्र के पलासिया चौराहा, डीआरपी लाइन चौराहा और सत्यसांईं चौराहा पर यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। ये कार्रवाई टीमें दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक करेगी। मुख्यत: रेड लाइट उल्लंघन, तेज गति से सड़क पर दौड़ते वाहन पर कार्रवाई होगी। ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान कोई दो पहिया वाहन चालक नियम तोड़ते हुए मिलता है और उसने हेलमेट नहीं लगाया है, तो उसे हेलमेट का चालान भी भरना होगा।

पकड़ा साइकिल चोर

कल नवलखा पर यातायात के प्रधान आरक्षक आनंद और अजय तोमर ने एआईसीटीएसएल की किराए पर चलने वाली माय-बाइक साइकिल को चोरी कर ले जा रहे एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। नवलखा पर इन जवानों की मौजूदगी के बावजूद ये युवक साइकिल को कंधे पर उठाकर ले जाते नजर आया। दोनों ने पूछताछ की, तो पता चला कि युवक ने एक दिन पहले साइकिल को स्टैंड से निकालकर दीवार के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया था और वहां से आजाद नगर होते हुए चितावाद ले जा रहा था। यातायात टीम ने युवक को साइकिल सहित संयोगितागंज थाने की बीट के सुपुर्द किया।

अरविंद तिवारी एडिशनल डीसीपी, यातायात

इंदौर। सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात प्रबंधन जोन-4) के पद पर पदस्थ अरविंद तिवारी को एडिशनल डीसीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। कल पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर और पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार अग्रवाल ने तिवारी के कंधों पर अशोक स्तंभ बैच लगाकर उन्हें एडिशनल डीसीपी पद पर पदोन्नत किया और नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share:

अंजू को पाकिस्तानियों ने दिया गिफ्ट तो सीमा को भारतीयों से मिला फिल्म-नौकरी समेत ये ऑफर

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. इन दोनों देशों के लोगों में भी एक-दूसरे के प्रति नफरत की भावना दिखाई देती है, लेकिन अंजू और सीमा नाम की दो महिलाओं को दोनों देशों में मिल रहा प्यार और मोहब्बत ने कुछ अलग ही कहानी बयां की है. दोनों अपने प्यार की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved