• img-fluid

    वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष रेहान को हटाया, एक महीने पहले निकले आदेश पर कोर्ट का स्टे भी

  • August 23, 2024

    इंदौर (Indore)। जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के जिला अध्यक्ष रेहान शेख (Rehan Shekh) की रवानगी कर दी गई है। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड को शिकायत मिली थी कि उनको अपराधिक मामले में सजा हुई। इसकी पुष्टि प्रदेश अध्यक्ष ने की। हालांकि रेहान ने इस मामले में स्टे लेने की बात कही है।


    मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 23 जुलाई को ही रेहान शेख को पद से हटा दिया था। रेहान को पिछले साल अध्यक्ष बनाया गया था। उनके खिलाफ बोर्ड में शिकायत की थी कि उन पर दो अपराधिक मामलों में सजा हुई है। हालांकि ये सजा नकद दंड के रूप में हुई, लेकिन बोर्ड के नियमानुसार ऐसे व्यक्ति को पद पर नहीं रखा जा सकता। इस मामले में रेहान शेख का कहना है कि मैंने वक्फ की जमीन पर कब्जे करने वालों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि मैंने हाईकोर्ट से इस पर स्टे ले लिया है। हां उनके खिलाफ शिकायत आई थी। इसको लेकर उन्हें इंदौर के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। -सनव्वर पटेल, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड

    Share:

    तुलसी नगर के डेढ़ हजार से ज्यादा भूखंड अभी भी अवैध ही, और वैध को वैध कर बटोरी वाहवाही

    Fri Aug 23 , 2024
    सडक़, नाले, बगीचे, नजूल सहित सीलिंग में उलझी जमीनों के भूखंडधारी अब भी अधर में 75 एकड़ पर मंजूर हुए 10 अभिन्यासों में किया फर्जीवाड़ा इंदौर (Indore)। पीपल्याकुमार और निपानिया की 77 एकड़ पर विकसित की गई तुलसी नगर कॉलोनी 2017 तक वैध थी और उसके बाद जब पुलिस, प्रशासन, निगम और सहकारिता विभाग ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved