img-fluid

कैबिनेट से मिली वक्फ बिल को मंजूरी, 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में ला सकती है सरकार

  • February 27, 2025

    नई दिल्ली. कैबिनेट (cabinet) ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf bill) को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, जेपीसी (JPC) की रिपोर्ट के आधार पर इसे हरी झंडी दी गई है. इसे संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे हिस्से के दौरान पेश किया जा सकता है.



    सूत्रों के अनुसार, 19 फरवरी की कैबिनेट की बैठक में इन संशोधनों को मंजूरी दी गई. इन संशोधनों के आधार पर बिल को मंजूरी दी गई है. वक्फ बिल को पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था. लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से इसे संसदीय समिति को भेजा गया था. बाद में कुछ संशोधनों के बाद जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली इस समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी.

    इस के बाद 13 फरवरी को वक्फ बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट संसद में पेश हुई थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया. अब इस बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. बिल को बजट सत्र के दूसरे हिस्से में पेश किया जा सकता है. बजट सत्र का का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.

    बता दें कि इससे पहले वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते, सदन इसे कभी नहीं मानेगा.

    JPC ने 29 जनवरी को दी थी मंजूरी
    संसदीय समिति ने वक्फ बिल में नए बदलावों पर अपनी रिपोर्ट को 29 जनवरी को मंजूरी दी थी. इस रिपोर्ट के पक्ष में 15 और विरोध में 14 वोट पड़े थे. रिपोर्ट में उन बदलावों को शामिल किया गया है, जो बीजेपी सांसदों ने दिए थे. विपक्षी सांसदों ने वक्फ बोर्डों को खत्म करने की कोशिश बताते हुए असहमति नोट जमा कराए थे. विपक्ष ने वक्फ बिल को लेकर कई आपत्तियां दर्ज कराई थीं. इसके अलावा ‘वक्फ बाय यूजर’ प्रावधान को हटाने के प्रस्ताव का विरोध भी किया था.

    Share:

    MP हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, यूनियन कार्बाइड के खतरनाक अपशिष्ट के निपटाने का मामला

    Thu Feb 27 , 2025
    नई दिल्ली. भोपाल (Bhopal) गैस त्रासदी (Gas tragedy) से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के खतरनाक अपशिष्ट के निपटान पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मध्य प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved