img-fluid

देश में भूदान आंदोलन था, लेकिन आज गांधियों के नेतृत्व में भू हड़प शुरू हो गया: वक्फ बिल पर सुधांशु त्रिवेदी

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली । वक्फ संशोधन बिल(Wakf Amendment Bill) पर राज्यसभा (Rajya Sabha)में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi)ने विपक्ष पर तीखा हमला(Sharp attack on the opposition) बोला। अपने भाषण में उन्होंने साफ किया कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने विपक्ष को धर्मनिरपेक्षता की आड़ में तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला बताया। राज्यसभा में बोलते हुए त्रिवेदी ने साफ कहा कि मुस्लिम समाज के कई लोग वक्फ बोर्ड की व्यवस्था से परेशान हैं और बीजेपी सरकार उनकी तकलीफ समझती है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये लड़ाई शराफत अली और शरारत खान के बीच की है। बीजेपी सरकार शराफत अली के साथ खड़ी है और उन गरीब मुसलमानों के साथ है, जो ईमानदारी से जीना चाहते हैं।


    यही नहीं सुधांशु त्रिवेदी ने गांधी परिवार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कभी देश में भूदान आंदोलन हुआ करता था, लेकिन आज ‘गांधियों’ के नेतृत्व में भू हड़पने का सिलसिला चल पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर शिया और सुन्नी के लिए अलग-अलग वक्फ बोर्ड क्यों बनाए गए?

    उम्मा वालों की उम्मीद पर फिरा पानी: सुधांशु त्रिवेदी

    सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ लोग उम्मा (मुस्लिम उम्मा) का सपना देख रहे थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर अब पानी फिर गया है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो अल्पसंख्यकों की बात तो करते हैं, लेकिन जब उनके अधिकारों की बात आती है तो उन्हें भी तौलने लगते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग कहते हैं कि कानून को नहीं मानेंगे, नियम को नहीं मानेंगे और अदालत के आदेश को भी नहीं मानेंगे, तो इसका मतलब यह है कि वे अपनी खुदाई में जी रहे हैं।”

    ये मुकाबला शराफत अली और शरारत खान के बीच: सुधांशु त्रिवेदी

    त्रिवेदी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने इसे एक बड़ा बदलाव बताते हुए कहा, “ये लड़ाई शराफत अली और शरारत खान के बीच की है, और हमारी सरकार शराफत अली के साथ खड़ी है।” उन्होंने दावा किया कि सरकार ने गरीब मुसलमानों का साथ दिया है और कट्टरपंथियों के वोट बैंक की राजनीति को ठुकरा दिया है।

    पुराना मुल्ला ज्यादा प्याज खा रहा: सुधांशु त्रिवेदी

    वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर टिप्पणी करते हुए त्रिवेदी ने कहा, “नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है, लेकिन यहां तो पुराना मुल्ला ज्यादा प्याज खा रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता लाने के लिए वक्फ कानून में बदलाव कर रही है, जिससे जमीनों की हेराफेरी पर रोक लगाई जा सके।

    Share:

    ट्रंप के 27% टैरिफ के बावजूद भारत की स्थिति प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में बेहतर, जानें क्या हैं विशेषज्ञ?

    Fri Apr 4 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने उसके बाजारों में आने वाले भारतीय सामानों (Indian Goods Enter markets) पर 27 फीसद जवाबी टैरिफ (27 percent retaliatory tariff) या आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये शुल्क भारतीय सामानों के लिए चुनौतियां उत्पन्न करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भारत की स्थिति अपने प्रतिस्पर्धी देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved