img-fluid

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में उठी आवाज, जयपुर में जुटे अल्पसंख्यक, बताया मुसलमानों के खिलाफ साजिश

November 11, 2024

जयपुर । वक्फ संशोधन बिल-2024 (Wakf Amendment Bill-2024) के विरोध में जयपुर में रविवार को अल्पसंख्यक समाज (Minority Society) ने एक विरोध सभा (Protest meeting) का आयोजन किया. इसमें मुस्लिम समाज (Muslim community) के तमाम नेता शामिल हुए. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों के खिलाफ साजिश बताया. इस दौरान जेपीसी सदस्य और सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज के दौर में माहौल बनाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि इनको (सरकार) जानकारी नहीं है कि वक्फ होता क्या है. हमारे संविधान ने काफी अधिकार दिए हुए हैं. संविधान ने हमें कहा कि हम हमारे धर्म को मानें. हम लोगों को किसी भी हालत में ये बिल मंजूर नहीं है. अभी मुस्लिम समाज का नंबर आया है, कल सभी मंदिरों का नंबर लगने वाला है. इस सरकार की मंशा सही नहीं है. आजादी के बाद सबसे बड़ा हमला अब मुसलमानों पर हो रहा है.


वहीं वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोधसभा में जेपीसी सदस्य और सांसद मुजीबुर्रहमान ने कहा कि ये लड़ाई हमसे नहीं बल्कि रब से मोल ली है. हमारे बुजुर्गों का खून इस हिंदुस्तान में बहा है. आज हमारे हिंदुस्तान को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. हमारा देश में शिक्षा का बजट कम किया जा रहा है. स्कूलों को बंद किया जा रहा है. मुसलमान तो महज एक बहाना है, देश को कमजोर करना इनका काम है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, किसी पर भी इनको रहम नहीं आता. सभी समाज के लोगों के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

इस दौरान वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोधी सभा में यह ऐलान किया गया है कि 24 नवंबर को दिल्ली कूच किया जाएगा. वहीं विरोध सभा में मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों का हुकूमत सहयोग कर रही है. हम लोग बेदार हैं, किसी में इतनी हिम्मत नहीं है जो हमारी जमीनों पर कब्जा कर लें. यदि मांगें नहीं मानी तो सारे कानून हम लोग तोड़ देंगे. यदि जयपुर से चलो तो दिल्ली तक जाम होना चाहिए. हमारी ताकत और संख्या को हम लोगों को दिखाना होगा.

Share:

गंगा नदी का उद्गम स्थल भी प्रदूषित, NGT ने राज्‍य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, क्या वजह?

Mon Nov 11 , 2024
नई दिल्‍ली । एनजीटी को गंगा (Ganga to NGT)में प्रदूषण पर उत्तराखंड सरकार की रिपोर्ट(Uttarakhand Government Report) के हवाले से बताया गया कि नदी का उद्गम स्थल भी (the origin of the river)जलमल शोधन संयंत्र (sewage treatment plant) से छोड़े जा रहे जल से प्रदूषित (polluted)हो गया है। उत्तराखंड में गंगा में प्रदूषण की रोकथाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved