वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने कहा कि उनकी सास-ससुर ने उन्हें इस्लाम धर्म में जबरजस्ती कन्वर्ट होने के लिए दबाव डाला था। संगीतकार और गायक वाजिद खान को गुजरे 6 महीने हो गए हैं। वाजिद खान का निधन 1 जून को हुआ थाl अब उनके जाने के 5 महीने बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने अपने सास-ससुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ससुराल वालों ने ऐसे कई हथकंडे अपनाए ताकि वह इस्लाम धर्म कबूल कर ले। कमलरुख ने यह भी कहा कि वाजिद खान ने उन्हें तलाक देने की धमकी भी दी थीl
उन्होंने कहा कि वह और वाजिद 10 वर्षों तक रिश्ते में रहेl इसके बाद दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने का निर्णय लियाl वह आगे कहती है कि वाजिद खान का परिवार उनपर धर्मांतरण कर इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए लगातार दबाव डाल रहा थाl ऐसा न करने पर वाजिद खान ने उन्हें तलाक की धमकी भी दी थीl उन्होंने यह भी कहा कि वह लंबे समय तक अलग रही हैl उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से वह और वाजिद खान अलग रह रहे थेl
कमलरुख आगे कहती है कि 2014 में वाजिद खान ने तलाक के लिए अर्जी दायर की, जो स्वीकार नहीं हुईl मुझे अभी भी तलाक नहीं मिला हैl’
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘मेरा इस्लाम धर्म स्वीकार करने के प्रति विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था। इसके चलते मेरे और पति के बीच दरार भी बढ़ रही थीl हमारा पति-पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया था और वह मेरे बच्चों के पिता भी नहीं बन रहे थेl मेरा आत्म सम्मान मुझे उनके आगे झुकने के लिए मजबूर नहीं कर रहा था और मैं इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करना चाहती थी।’ गायक संगीतकार वाजिद खान ने अभिनेता सलमान खान के साथ काफी काम किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved