• img-fluid

    Birth Anniversary: संगीत जगत में कम समय में wajid khan ने बनाई थी खास पहचान

  • October 07, 2022

    Birth Anniversary: मशहूर संगीतकार वाजिद खान (wajid khan) आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा कम्पोज एवं गाए गीत दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। फिल्म जगत की मशहूर म्यूजिक कम्पोजर (music composer) जोड़ी साजिद-वाजिद wajid khan में से एक वाजिद खान का जन्म 7 अक्टूबर, 1977 को हुआ था। तबला वादक शराफत अली खान और रजीना खान के बेटे वाजिद खान (wajid khan) ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर संगीत की दुनिया में कदम रखा और बॉलीवुड में साजिद-वाजिद जोड़ी के नाम से मशहूर हुए।



    साजिद-वाजिद wajid khan ने 1998 में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इस जोड़ी ने एक के बाद एक हिट फिल्म के लिए संगीत दिए, जिसमें चोरी चोरी, हेलो ब्रदर, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वांटेड, एक था टाइगर, दबंग (1,2 और 3) जैसी फिल्में शामिल हैं।

    वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा 2012 और सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार में मेंटर के रूप में काम किया। इसके अलावा भाइयों की इस जोड़ी ने आईपीएल-4 का थीम सांग भी तैयार किया था। दोनों ने साथ में आखिरी बार सलमान खान के लिए ‘भाई-भाई’ को कम्पोज किया था, जिसे अभिनेता सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया था। वाजिद खान ने बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक कम्पोज करने के अलावा कई फिल्मों में गाने भी गाये थे, जिनमें सोनी दे नखरे (पार्टनर), डू यू वाना (पार्टनर), लव में (वांटेड), हुड हुड दबंग (दबंग), बाकी सब फर्स्ट क्लास है (जय हो), चिंता ता चिता चिता चिता(राउडी राठौर) आदि शामिल हैं।

    म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर वाजिद खान 42 साल की उम्र में 1 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। वाजिद खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम कमालरुख खान है और उनके दो बच्चे हैं।

    Share:

    प्रधानमंत्री के लिए तैयारियां करने इंदौर से उज्जैन गए निगम के सफाई एक्सपर्ट

    Fri Oct 7 , 2022
    इन्दौर। उज्जैन में प्रधानमंत्री (PM in Ujjain) के आगमन की तैयारियों को लेकर इंदौर के एक्सपर्ट अफसरों (Expert officers of Indore)को संसाधनों एवं लाव-लश्कर टीमों के साथ उज्जैन को चकाचक करने भेजा गया है। उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi to inaugurate Mahakal Lok)11 अक्टूबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved