दिवाली के एक दिन पहले एसी चेयरकार की ज्यादातर सीट बुक
इंदौर। अक्टूबर से इंदौर से नागपुर (Indore To Nagpur) तक बढ़ाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) में पहली बार वेटिंग लग गया है। दिवाली के एक दिन पहले 11 नवंबर को नागपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में पहली बार इंदौर से वेटिंग लगा है। इससे पहले नागपुर से इंदौर आने वाली वंदे भारत ट्रेन में दो बार वेटिंग लग चुकी है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के अनुसार 11 नवंबर को जाने वाली इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन की एसी चेयरकार श्रेणी में सामान्य कोटे के तहत वेटिंग का आंकड़ा सोमवार सुबह तक 14 तक जा पहुंचा था। उसी दिन की एक्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी में सामान्य कोटे के तहत 26 सीट बची हैं। आठ कोच से चलने वाली ट्रेन में कुल 530 सीट हैं। इनमें से 478 सीट एसी चेयरकार और 52 सीट एक्जीक्यूटिव चेयरकार में हैं। सामान्य कोटे में दोनों श्रेणियों में क्रमश: 404 और 42 सीट दी जाती हैं। बाकी की सीट करंट बुकिंग में अलॉट की जाएंगी।
10 नवंबर को भी अच्छी बुकिंग
10 नवंबर को नागपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी अच्छी बुकिंग हो रही हैं। सोमवार सुबह तक ट्रेन की एसी चेयरकार श्रेणी में सामान्य कोटे की 49 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी में 29 सीट बची हैं। इसी तरह 9 नवंबर को इंदौर से नागपुर जाने वाली वंदे भारत की एसी चेयरकार श्रेणी में 177 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी में 34 सीट बची हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved