संक्रमण दर में आने लगी कमी… उद्योगों को कुछ रियायतें दी
इन्दौर। बीते 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों ((corona patient) ) की संख्या में कुछ कमी आई। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। निजी अस्पतालों (Hospitals) में भी बेड उपलब्ध होने लगे। हालांकि ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी अभी भी महसूस की जा रही है। बावजूद इसके तीन-चार दिन पहले जो मारामारी थी उतनी अब नहीं है और कब्रिस्तानों से लेकर श्मशान घाटों में भी शवों की 50 फीसदी से अधिक कमी आने लगी।
पिछले 10 दिन पहले तक शहर के अस्पतालों (Hospitals) से लेकर श्मशानों में वेटिंग चल रही थी और सुबह से देर रात तक शवों का अंतिम संस्कार (funerals) किया जा रहा था। यहां तक कि जो चबूतरे श्मशान घाटों में बने हैं उनके अलावा खुली जगह पर भी शवों का दाह संस्कार करना पड़ रहा था। मगर बीते दो-तीन दिनों से इसमें 50 फीसदी तक कमी आ गई है। नगर निगम के ही श्मशान घाटों की जिम्मेदारी संभाल रहे अजीत कल्याणे का कहना है कि अब किसी को भी प्रतीक्षा नहीं करना पड़ रही है और दाह संस्कार सामान्य रूप से होने लगे हैं। इसी तरह की स्थिति अस्पतालों (Hospitals) के मामलों में भी देखी जा रही है। प्राधिकरण के सीईओ और राधास्वामी कोविड सेंटर के अलावा एमटीएच सहित अन्य अस्पतालों की जिम्मेदारी संभाल रहे विवेक श्रोत्रिय का कहना है कि कोविड केयर सेंटर में भी जहां 98 कम लक्षण वाले मरीज आए तो एमटीएच हॉस्पिटल में भी 15 आईसीयू, एचडीयू सहित कुल 40 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध रहे। इसी तरह शहर के कई निजी अस्पतालों में भी बेड खाली रहने के मैसेज सोशल मीडिया पर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved