भोपाल। त्योहारों पर ट्रेनों की वेटिंग अभी से बढ़ गई है। 20 से 25 दिन तक भोपाल और आस-पास संभाग के तीन से चार लाख यात्री आइएसबीटी से अन्य शहरों और राज्यों को जाने वाली बसों पर निर्भर रहेंगे। आइएसबीटी से चलने वाली बसों की संख्या बढ़ाने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में बैठक होगी। जिसमें कम से कम 70 से 80 बसें बढ़ाए जाने की उम्मीद है। अभी आइएसबीटी ये 350 बसों से अधिक का संचालन हो रहा है। रक्षाबंधन पर इसकी संख्या कोई 425 तक होने की उम्मीद है। यात्री अभी से इंदौर, उज्जैन, देवास, रीवा, कटनी, शिवपुरी, छतरपुर, गुना, छिंदवाड़ा, अशोकनगर व अन्य जिलों और महाराष्ट्र तक की बुकिंग कराने लगे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे बस टर्मिनल यानी आइएसबीटी और निजी ट्रांसपोर्ट कंपनियों कई बसों की संख्या बढ़एंगे। भोपाल से देश के 7 राज्यों में जाने वाले यात्रियों का आसानी होगी। राजधानी के एक मात्र अंतरराज्जीय बस अड्डे पर अभी प्रतिदिन बीस हजार से अधिक यात्री आना-जाना करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved