इंदौर। कोरोना संक्रमण के दौरान लगे जनता कफ्र्यू (Public Curfew) में अकारण सडक़ों पर घुमने वालों को पुलिस (Police) पकडक़र अस्थाई जेल (Temporary Jail) पहुंचा रही है। बड़वाली चौकी के समीप भी पुलिस ने चैकिंग पाइंट (Checking Point) चलाया और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा, जो अकारण घूम रहे थे, उन्हें पुलिस ने धारा 188 के तहत गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। जो दवाई लेने अथवा जरूरी काम से निकले थे, उन्हें समझाइश देकर घर पहुंचा दिया। गिरफ्तार किए वाहन चालकों को बड़वाली चौकी की पुलिस चौकी में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि इन्हें अस्थाई जेल पहुंचाने के लिए बस बुलाई जाएंगी। पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगह अस्थाई जेल (Temporary Jail)की व्यवस्था की है। जिसमें घुम्मकड़ों को रखा जा रहा है।
छोटे अपराधों में गिरफ्तारी नहीं करें
जिले में पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ गए है। जिसको देखते हुए एसपी ने स्टाफ से कहा है कि आवश्यक न हो तो छोटे प्रकरण में गिरफ्तारी से बचा जाए। कोरोना कॉल के दोनों दौर में जिले में बढ़ी संख्या में पुलिस (Police) अधिकारी और कर्मचारी कोरोना का शिकार हुआ है। एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि वर्तमान में भी जिले में 100 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से जंग लड़ रहे है। पीछले कुछ समय से देखने में आ रहा है अपराधियों को पकडऩे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कोरोना का शिकार हुए है। यदि नहीं पुलिस (Police) की अन्य विंग में भी आरोपियों को पकडऩे के चक्कर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हुए है। इन बातों को ध्यान रखने हुए जैन ने स्टाफ ने कहा है कि छोटो प्रकरणों में आवश्यक न हो तो गिरफ्तारी (Arrested) न करे।
पुलिस के पैदल मार्च को देखकर उड़ी अफवाह, लोगों को पकड़ रहे है
पुलिस (Police) के पैदल मार्च को देखकर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पुलिस लोगों को पकडक़र थाने ले जा रही है। इसके बाद करीब 100 लोगों की भीड़ एक मैदान में जमा होकर पुलिस (Police) का विरोध करने लगी। बाद में साफ हुआ कि पुलिस पकडऩे नहीं, बल्कि भ्रमण के लिए निकली है। इस मामले में पुलिस ने जमा हुई भीड़ पर केस दर्ज किया है।
सराफा पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लगे जनता कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस (Police) की टीम सुभाष चौक, पुरानी पुलिस लाइन होते हुए जामा मस्जिद की और गई। इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पुलिस लोगों को पकडऩे आई है। एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे के कान में यह बात पहुंची तो मस्जिद के सामने खाली मैदान में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को समझाया कि तुम क्यों जमा हुए हो? पुलिस तो जनता कफ्र्यू का पालन कराने निकली है। हालांकि भीड़ बाद में चली गई। पुलिस ने अज्ञात भीड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved