• img-fluid

    20 सालों से कर रहे Promotion का इंतजार

  • July 12, 2021

    • जिलों में वरिष्ठता सूची का अवलोकन न होने से अटकी एमपी शाखा के प्रधान अरक्षकों की पदोन्नति
    • वरिष्ठता सूची के अवलोकन व आपत्ति आने के बाद जारी होगी पदोन्नति की सूची

    भोपाल। मप्र पुलिस (MP Police) की वाहन शाखा (MT) में पदस्थ सैकड़ों प्रधान अरक्षकों को बीस साल बाद भी प्रदोन्नति नहीं मिली। आरक्षक से लेकर सबइंस्पेक्टरों तक के प्रमोशन होने के बाद एमटी शाखा के प्रधान अरक्षाकों के प्रमोशन का मामला गरमाया तो पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने एक माह पहले ऐसे लगभग साढ़े पांच सौ प्रधान आरक्षाकों की वरिष्ठता सूची जारी की थी, बावजूद इसके पदोन्नति के लिए सभी जिलों के अधीक्षक, जेएनपी सागर, सभी जीआरपी और रेल अधीक्षकों को इस सूची का अवलोकन कर अपत्ति मांगी थी, जो अब तक पुलिस मुख्यालय तक नहीं पहुंची है। इससे एक बार फिर वाहन शाखा के प्रधान आरक्षकों की पदोन्नति में देरी हो रही है। दरअसल, पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने 1 जनवरी 2020 की स्थिति में 21 जून 2021 को प्रदेश भर में पुलिस की एमटी शाखा (MT Branch) में पदस्थ प्रधान अरक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की थी। पदोन्नति देने से पहले पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने निदेशक जेएनपीए सागर, सभी जिला अधीक्षक, सभी रेल पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस अधीक्षक पीटीएस को इस सूची का अवलोकन करने के लिए भेजा था। इसमें उनकी पुलिस सेवा में नियुक्ति से लेकर वर्तमान समय तक सेवा पुस्तिका की जानकारी मांगी गई थी। इसके साथ ही सेवा पुस्तिका में कोई त्रुटि तो नहीं है, इस बात को भी प्रमुख्ता से सूची के अंकित करने को कहा गया था।

    एक माह में भेजनी थी जानकारी
    करीब एक माह बीत जाने के बाद ही इन सभी 549 प्रधान अरक्षकों की वरिष्ठता के आधार पर मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकरी पुलिस मुख्यालय को नहीं भेजी गई है। इस कारण एमपी शाखा के प्रधान अरक्षकों को अपने प्रमोशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि वरिष्ठा सूची में साफ तौर पर कहा गया था कि प्रधान अरक्षकों की वरिष्ठता सूची के संबंध में मांगी गई सभी जानकारियां एक माह में भेजी जाएं।

    करना पड़ रहा इंतजार
    पुलिस महकमे में थोकबंद प्रमोशन का सिलसिल शुरू होने के बाद आम्र्स शाखा, धोबी-मोची, ट्रेड के जवानों समेत जरनल ड्यूटी के आरक्षक, प्रधान आरक्षक, एएसआई और सब इंस्पेक्टरों को भी प्रमोशन मिल गया। लेकिन वाहन शाखा के प्रधान आरक्षकों को आला पुलिस अफसरों के गैरजिम्मेदार रवैये के कारण प्रमोशन के लिए इंतजार और सिर्फ इंतजार करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है की पदोन्नति के लिए मांगी गई सभी जानकारियों के बाद ही एमटी शाखा के प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन का पिटारा खुलेगा।

    Share:

    जयपुर के कारीगर बनाएंगे खजराना गणेश के लिए चांदी का सिंहासन

    Mon Jul 12 , 2021
    शहर के दो और भक्तों ने दान की पौने 3 किलो चांदी इन्दौर। भगवान खजराना गणेश महाराज (Lord Khajrana Ganesh Maharaj) का सिंहासन चांदी (Throne Silver) का बनाया जाएगा, जिसके लिए जयपुर (Jaipur) से कारीगर बुलाए जाएंगे। शहर के श्रद्धालुओं (Devotees) द्वारा चांदी दान देने का सिलसिला जारी है। कल दो और भक्तों ने पौने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved