विदेश

‘पन्नू मामले में भारत की जांच का है इंतजार’, अमेरिका ने एनएसए के दौरे के समय भी उठाया था ये मुद्दा

वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में हो रही भारत की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि चरमपंथी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में हत्या की कथित साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोप लगे हैं। इस मामले में बीते साल नवंबर में अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। निखिल गुप्ता पर भारतीय अधिकारी के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप है।


गुरपतवंत सिंह पन्नू के पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है और वह भारत में वांछित आंतकी है। निखिल गुप्ता को बीते साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और उसे बीती 14 जून को ही अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वे (भारतीय अधिकारी) कह रहे हैं कि वे जांच कर रहे हैं और हम भारत की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।’

Share:

Next Post

सीबीआई कस्टडी में केजरीवाल को दी गई कुछ रियायत, पढ़ने के लिए गीता, घर का खाना, पत्नी से मिलने की मिली इजाजत

Thu Jun 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । शराब घोटाला मामले (liquor scam case) के मुख्य आरोपियों में से एक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. हालांकि CBI ने केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी […]