भोपाल। प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले पंचायत, नगरीय निकाय एवं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला कोर कमेटियों की बैठकें बुलाई हैं। पिछले दो दिन से भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर चल रहा है। जिसमें जिला कोर कमेटियों में शामिल 12 से 14 नेता संगठन के सामने पूरी तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं। कोर कमेटियों में संबंधित जिले के जिलाध्यक्ष से लेकर विधायक, सांसद, राज्यसभा संासद, मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं केा अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को भोपाल प्रदेश कार्यालय में बैठक रात 10 बजे तक चली। जिला बैठकें का क्रम पहले से तय है। हर जिले को करीब 30 मिनट का समय दिया जा रहा है। संगठन के सामने बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद रोडमल नागर, राव उदय प्रताव सिंह, मंत्री इंदर सिंह परमार, बिसाहूलाल सिंह, प्रेम सिह पटेल, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीय समेत दो दर्जन से ज्यादा विधायक, सांसदों ने घंटों तक अपनी बारी का इंतजार किया।
बैठक को लेकर नेताओं में दिखी दहशत
यह पहली बार है कि जिला कोर कमेटी की बैठकों को लेकर नेताओं में दहशत देखने को मिली। भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कार की तरह नेता बैठक से बाहर निकलने वाले नेताओं से यह पूछते हुए सुनाई पड़ रहे कि बैठक में क्या पूछा जा रहा है। नेताओं में दहशत इस कदर थी कि कोई भी बैठक से अनुपस्थित नहीं रहना चाहता था। यही वजह है कि कार्यालय के अलग-अलग कक्षों में बैठकर नेता घंटों इंतजार करते रहे।
कोर कमेटी बैठकों के मुख्य बिंदु
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सुबह से लेकर रात तक लगातर बैठकों में शामिल रहे। बैठक में जिला कोर कमेटी के सदस्यों से समर्पण निधि, बूथों पर नियुक्तियां, पन्ना प्रमुख, प्रभारी मंत्रियों- विधायकों का परफॉर्मेंस, जिलाध्यक्ष-प्रभारी मंत्री-संभागीय प्रभारियों के प्रवास, जिलों में संगठन विस्तार आदि से जुड़ी जानकारी ली गई है। साथ ही जिले की राजनीतिक स्थिति, सरकारी योजनाओं की ब्रॉडिंग पर भी चर्चा की गई। सभी कोर कमेटियों को आगामी कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई। जिसमें मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर गरीब कल्याण और सुशासन अभियान शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved