मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कैटरीना कैफ (Ketrina Kaif), अजय देवगन (Ajay Devgan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सूर्यवंशी पिछले साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना (Corona) महामारी ने फिल्म की रिलीज के रास्ते में रोड़ा पैदा कर दिया था। हालांकि तबसे ही फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स की खुशी को बढ़ाते हुए इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।
सूर्यवंशी 2 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय सिनेमाघर 50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ खुल रहे थे, जिस कारण बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने से मेकर्स हिचकिचाते थे। 50 प्रतिशत की छूट मिलने के बाद से ही मेकर्स को उस पल का इंतजार था, जब सरकार सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ खोले।
हाल ही में ट्विटर पर #SooryavanshiOnHoli ट्रेंड कर रहा था। जिसके साथ ही फैंस इसके रिलीज डेट की अनाउंसमेंट जल्द से जल्द किए जाने की मांग कर रहे थे। लोगों की इसी मांग को देखते हुए सूर्यवंशी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी 2 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है। लेकिन अब तक इसके रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा आ चुकी है। सिंघम और सिंघम 2 में रोहित शेट्टी ने अजय देगवन के साथ और सिंबा में रणवीर सिंह के साथ काम किया है। तीनों ही फिल्मों को दर्शकों को काफी प्यार मिला है। अब सूर्यवंशी में रोहित शेट्टी फिर वही कमाल दिखाने को एक बार फिर तैयार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved