इंदौर। स्कूलों में परीक्षाओं का दौर चल रहा है, वहीं बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुए 18 दिन बीत चुके हैं। मूल्यांकन कर्ता इसलिए मायूस है कि उन्हें अगस्त में सप्लीमेंट्री परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने की राशि ( मानदेय) अभी तक नहीं मिला है, वहीं शिक्षकों ने यह भी गुहार लगाई है कि उन्हें वाहन भत्ते भी नियमानुसार जारी किए जाएं। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी से लगातार जारी है। वर्तमान में 9 वी और 11वीं कक्षाओं की परीक्षा चल रही है, जिसके चलते मूल्यांकन केंद्र पर सीमित संख्या में शिक्षक पहुंच रहे हैं।
मूल्यांकन कार्य पूरे प्रदेश में धीमी रफ्तार से चल रहा है, माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 22 मार्च तक मूल्यांकन कार्य को पूरा करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए यह समय पर पूरा होना मुश्किल है। संभवत: 9वीं और 11 वीं की परीक्षाओं के खत्म होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में तेजी आएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर शिक्षकों का कहना है कि अगस्त 2023 में हुई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के मूल्यांकन की राशि और मुख्य मूल्यांकनकर्ता के वाहन किराया अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, इसलिए शिक्षकों ने जिले के मूल्यांकन केंद्र मालव कन्या हाई स्कुल प्रभारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि जल्द ही बकाया राशि प्रदान की जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved