• img-fluid

    तारीख का इंतजार, भाजपा-कांग्रेस जंग को तैयार

  • September 04, 2020

    • 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू

    भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता की सबसे बड़ी जंग की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और अंदर ही अंदर चुनावी चौसर पर मुहरे फिट हो गए हैं। प्रचार कार्य का बिगुल भी फूंका जा चुका है। इंतजार है तो बस तारीखों की घोषण की। भाजपा और कांग्रेस चुनावी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों पार्टियां चुनावी चौसर में मोहरे फिट करने लगी हैं। कांग्रेस का फोकस मिशन-27 पर है तो भाजपा को तलाश है केवल बहुमत हासिल करने की जो केवल 9 सीट दूर है। अगर भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाता है तो कांग्रेस अपने आप सत्ता से दूर रह जाएगी। भाजपा चुनावी प्रचार शुरु कर चुकी है, वहीं कमलनाथ अगले हफ्ते से प्रचार कार्य में लग जाएंगे। फिलहाल वें योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगे हुए हैं।

    भाजपा-कांग्रेस के लिए अहम चुनाव
    ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थित 22 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में उक्त सभी विधानसभा सीटें रिक्त हो गई थीं। बाद में तीन अन्य कांग्रेस विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए। दो विधायकों की मौत के बाद दो सीटें और खाली हो गई। इस तरह मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं जिस पर प्रदेश सहित केंद्र की भी खासी नजर है। अगर भाजपा यह घमासान जीतने में कामयाब होती है तो शिवराज सिंह चौहान की धाक कायम रहेगी। वहीं अगर कांग्रेस ये असंभव दिख रहे मुकाबले को जीत जाती है तो न केवल कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, सिंधिया से बदला लेकर कमलनाथ हिसाब चुकता करेंगे।

    कांग्रेस में नाम तय
    विश्वस्त सूत्रों से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय कर लिए हैं और जल्दी ही इन नामों की घोषणा कर दी जाएगी। पता चला है कि 12 सीटों पर सिंगल नाम और 15 सीटों पर 2 से 3 नामों पर चर्चा चल रही है। जिन सीटों पर सिंगल नामों की चर्चा है उनमें मेहगांव, भांडेर, सांवेर, हाटपिपालिया, आगर, बमौरी, सुवासरा, पोहरी, दिमनी, ग्वालियर, गोहद, मुरैना शामिल हैं।

    नाथ, शिव और सिंधिया की साख दांव पर
    उपचुनाव में कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी साख दांव पर है। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस को सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज करनी जरूरी है जो थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं क्यों जनता की हमदर्दी कांग्रेस के साथ है। जबकि कांग्रेस के भाजपा में गए नेताओं की ग्राउंड लेवल पर स्थिति कम आंकी जा रही है। सूबे में 27 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं। भाजपा मैदानी तैयारी के साथ संगठन के स्तर पर भी नई बिसात बिछा रही है। भाजपा प्रबंध समिति की बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। राष्ट्रीय नेताओं को प्रचार में बुलाने पर चर्चा हो चुकी है और पार्टी ने बूथ प्रभारियों से लेकर पन्ना प्रभारियों तक के सम्मेलन करने की तैयारी कर ली है। ग्वालियर में भाजपा पहले ही तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन कर चुकी है जिसमें चार लाख कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस में भी खामोशी से रण में उतरने की तैयारी चल रही है। कमलनाथ भी 27 सीटों पर जीत के पॉइंट सेट कर रहे हैं। इसी माह के दूसरे हफ्ते में पीसीसी चीफ कमलनाथ ग्वालियर चंबल में प्रचार का शंख फूंकेंगे।

    Share:

    सीपीएल : गुयाना अमेज़न वारियर्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स को 6 विकेट से हराया

    Fri Sep 4 , 2020
    त्रिनिदाद। तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड और स्पिनर इमरान ताहिर के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गुयाना अमेज़न वारियर्स ने गुरुवार देर रात खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 मुकाबले में बारबाडोस ट्रिडेंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में वॉरियर्स ने टॉस जीता और ट्राइडेंट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। ट्राइडेंट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved