• img-fluid

    सिर्फ 2 दिन करें इंतजार, क्रेटा गेम बजाने आ रही टोयोटा की नई एसयूवी, मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

  • May 13, 2023

    नई दिल्ली: टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर लाइन-अप में नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी अर्बन क्रूजर लाइन-अप को एक्सपेंड कर रही है और कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में नई एसयूवी की घोषणा भी कर दी है. इस एसयूवी को टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकॉन नाम दिया गया है.

    नई एसयूवी सबसे पहले इंडोनेशिया में सेल के लिए जाएगी, उसके बाद बाकी एशियन मार्केट्स में भी इसे लॉन्च किया जाएगा. टोयोटा वर्तमान में भारत और दक्षिण अफ्रीका में अर्बन क्रूजर ब्रांड के तहत हाइराइडर एसयूवी की सेल कर रही है. हाइराइडर एसयूवी सुजुकी के सी-प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को अंडरपिन करता है.

    अपकमिंग Icon SUV का अर्बन क्रूजर हाइराइडर से कोई संबंध नहीं होगा और यह पूरी तरह से अलग कार होगी. इसका कोडनेम D03B है और नई Toyota Icon को Daihatsu DNGA प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा, जो ग्लोबल-स्पेक Toyota Avanza और Raize कॉम्पैक्ट SUV का बेस है. ये वाहन इंडोनेशिया और अन्य एशियन मार्केट्स में सेल पर हैं.

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडोनेशिया में लॉन्च के वक्त नए अर्बन क्रूजर आइकॉन को यारिस क्रॉस कहा जा सकता है. आपको बता दें कि जापानी ब्रांड पहले से ही यारिस क्रॉस क्रॉसओवर को कुछ इंटरनेशनल बाजारों में सेल किया जा रहा है. ग्लोबल-स्पेक मॉडल टोयोटा के उन्नत टीएनजीए-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित है.


    क्रेटा से सीधी टक्कर
    अर्बन क्रूजर आइकॉन पूरी तरह से अलग मॉडल होगा और यारिस क्रॉस से ज्यादा लंबी और ज्यादा स्पेसियस होगी. यह Raize कॉम्पैक्ट SUV के ऊपर प्लेस की जाएगी और इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी. 5-सीटर SUV 2,655mm लंबे व्हीलबेस पर चलेगी, जो Avanza के समान है. यह कोरोला क्रॉस के नीचे प्लेस की जाएगी और सीधे Hyundai Creta मिड-साइज़ SUV को टक्कर देगी.

    इंजन
    नई Toyota Icon के पावरट्रेन को Raize कॉम्पैक्ट SUV के साथ शेयर करने की संभावना है. इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर्ड होने की उम्मीद है; हालांकि, इंजन को एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश नहीं किया जाएगा. भारत-स्पेक हैराइडर को टोयोटा की हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है.

    नया आइकॉन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा, क्योंकि टोयोटा की देश में प्रोडक्शन के लिए सुजुकी के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है. कंपनी एक नई एसयूवी कूप डिवेलप कर रही है, जो हमारे मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर बेस्ड होगी. इस एसयूवी कूपे को इस साल के अंत से पहले हमारे बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

    Share:

    MI से हार के बाद नई जर्सी में किस्मत आजमाएगी गुजरात! हार्दिक पंड्या ने बताई वजह, प्लेऑफ की दहलीज पर चैंपियंस

    Sat May 13 , 2023
    नई दिल्ली: आईपीएल का 16वां सीजन लगभग आधा खत्म हो चुका है. टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लगातार जद्दोजहत कर रही हैं. उन्हीं में से एक नाम डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का भी है, जो प्लेऑफ की दहलीज पर टिकी हुई है. 12 मई को मुंबई से हार के बाद गुजरात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved