img-fluid

इंतजार खत्‍म: Vivo S12 और Vivo S12 Pro फोन लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

December 23, 2021

नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी लेटेस्ट Vivo S12 Series को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने अपने दो नए हैंडसेट्स Vivo S12 और Vivo S12 Pro को उतारा है। अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और 12 जीबी तक रैम के साथ लाया गया है। आइए आपको वीवो एस12 और वीवो एस12 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतें और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo S12 और Vivo S12 Pro की कीमत
Vivo S12 लेटेस्ट फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत RMB 2799 (लगभग 33,180 रुपये) है। वहीं, वीवो एस12 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी ऑफर करने वाले मॉडल का दाम RMB 2999 (लगभग 35,550 रुपये) है। Vivo S12 Pro फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 3399 (लगभग 40,290 रुपये) और RMB 3699 (लगभग 43,850 रुपये) है।

Vivo S12 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo S12 Pro फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2376 × 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है। फोन एचडीआर10 प्लस सर्टिफाइड है और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी77 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा और बैटरी: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है।


अन्‍य फीचर्स
फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है लेकिन इस फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी गई है। हैंडसेट में 4जी, 5जी, डुअल-सिम सपोर्ट, VoLTE, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और डुअल-बैंड वाई-फाई 6 802.11 एसी सपोर्ट है।

Vivo S12 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo S12 फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी प्लस (1080 × 2408 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा और बैटरी:
फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। 4200mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अन्‍य फीचर्स
हैंडसेट में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, डुअल-सिम सपोर्ट, VoLTE, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और डुअल-बैंड वाई-फाई 6 802.11 एसी सपोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Share:

लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम चरणजीत चन्नी

Thu Dec 23 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) शहर के जिला अदालत परिसर (District Court premises) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई (Two killed) और पांच अन्य घायल हो गए (5 Others Injured)। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (CM Charanjit Channi) स्थिति का जायजा लेने मौके पर (Reach the spot) हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved