टेक्‍नोलॉजी

इंतजार खत्‍म: लॉन्‍च हुआ Samsung का नया 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत

दिग्‍गज टेक कंपनी Samsung ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W22 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। Samsung W22 5G, Galaxy Z Fold 3 का ही मोडिफाइड वर्जन है। इससे पहले पिछले साल Samsung W21 5G को खासतौर पर चीन में पेश किया गया था और Samsung W22 5G को भी खासतौर पर चीन के लिए पेश किया गया है। Samsung W22 5G के साथ एस पेन का सपोर्ट है।

Samsung W22 5G की कीमत
Samsung W22 5G के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 चीनी युआन यानी करीब 1,98,800 रुपये है। फोन को फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ गोल्ड का टेक्चर भी मिलेगा। Samsung W22 5G की बिक्री चीन में 22 अक्तूबर से होगी।


Samsung W22 5G टैबलेट फीचर्स
Samsung W22 5G के फीचर्स काफी हद तक Galaxy Z Fold 3 जैसे ही हैं। फोन में 7.6 इंच की फोल्डेबल एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है। दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की है जो कि एचडी प्लस है। इसका रिजॉल्यूशन 832×2268 पिक्सल है। फोन के साथ एस पेन का भी सपोर्ट है। फोन के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है।

Samsung W22 5G का कैमरा
Samsung W22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है जो कि सेल्फी के लिए है। एक लेंस 4 मेगापिक्सल का भी है जिसका इस्तेमाल भी सेल्फी के लिए हो सकता है।

Share:

Next Post

टीम इंडिया को मिल गया नया कोच! न्यूजीलैंड सीरीज के लिए दी जा सकती है जिम्मेदारी

Thu Oct 14 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का अंतरिम कोच बनाया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वे आगे काेच की जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते हैं. ऐसे में नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के […]