लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को भारत में 1 सितंबर बुधवार को Galaxy A सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Samsung फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। Samsung Galaxy A52s 5G फोन में 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस साउंड फीचर किया गया है।
सैमसंग ने Samsung Galaxy A52s 5G फोन पिछले महीने यूके में Galaxy A52 5G फोन के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया था। हालांकि, इस फोन में अपने पिछले मॉडल्स की तरह कई समानताएं हैं, जिसमें डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा आदि शामिल है। Samsung Galaxy A52s 5G को युवा स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जिसकी टक्कर मार्केट में मौजूद Realme GT Master Edition, OnePlus Nord 2, Poco F3 GT और Mi 11X जैसे स्मार्टफोन से होगी।
Samsung Galaxy A52s 5G फोन कीमत व उपलब्धता
Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत भारत में 35,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,499 रुपये है। उपलब्धता की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन को आप ऑसम ब्लैक, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइल कलर ऑप्शन में Amazon, Samsung.com और प्रमुख रीटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। फोन की सेल आज से ही शुरू कर दी गई है।
Samsung Galaxy A52s 5G फोन खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, फोन पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसका फायदा आप अपने पुराने को एक्सचेंज करके उठा सकते हैं।
आपको बता दें, पिछले महीने Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन को यूके में GBP 409 (लगभग 41,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया था, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए52 5जी में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
बैटरी व चार्जिंग क्षमता
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह चार्जर फोन बॉक्स के साथ ही मिलता है। यह गैलेक्सी ए52 5जी के विपरित है, जो कि 25 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन इसमें केवल 15 वॉट अडैप्टर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 159.9×75.1×8.4mm और भार 189 ग्राम है। फोन का डायमेंशन और भार भी Galaxy A52 5G की तरह है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved