• img-fluid

    इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ Redmi Note 11T 5G फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगें ये फीचर्स

  • November 30, 2021

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने अपने नए Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Redmi स्मार्टफोन खासतौर पर रेगुलर Redmi Note 11 5G का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 11टी 5जी स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। रेडमी नोट 11टी 5जी फोन Redmi Note 10T 5G का सक्सेसर है, जिसे भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। मार्केट में यह फोन Realme 8s 5G, iQoo Z3 और Lava Agni 5G जैसे फोन को टक्कर देगा।

    Redmi Note 11T 5G फोन कीमत व ऑफर
    Redmi Note 11T 5G फोन की कीमत भारत में 16,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन एक्वामरीन ब्लू, मैट ब्लैक और स्टारडस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में आया है और इसकी सेल 7 दिसंबर से शुरू की जाएगी। यह सेल Amazon, Mi.com, Mi Home और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

    लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो रेडमी नोट 11टी 5जी फोन पर 1,000 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ICICI Bank credit card या फिर EMI ट्रांसजेक्शन करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

    Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,999 रुपये है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।


    Redmi Note 11 5G की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 16,400 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत है CNY 1,499 (लगभग 18,700 रुपये) है। साथ ही इसके टॉप के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,100 रुपये) है।

    Redmi Note 11T 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Redmi Note 11T 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 MC2 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है।

    कैमरा फीचर्स
    बात करें कैमरा फीचर्स की तो डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन सिंगल चार्ज पर दो दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन IP53 रेटेड है। फोन का डायमेंशन 163.56×75.78×8.75mm और भार 195 ग्राम है।

    अन्‍य फीचर्स
    कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर), यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जोकि वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है।

    Share:

    गरीबी को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल

    Tue Nov 30 , 2021
    नईदिल्ली । किसान आंदोलन (Farmers movement) सहित अन्य मुद्दों (Other Issues) को लेकर हमलावर (Attacker) रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गरीबी को लेकर (Regarding poverty) मोदी सरकार (Modi government) पर सवाल उठाए (Raised questions) । मोदी सरकार के ऊपर सवाल उठाने पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वरुण गांधी की तारीफों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved