नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना नया OnePlus 9RT फोन को भारत(India) में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी ने नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। OnePlus 9RT के साथ कंपनी ने नया ईयरबड्स भी लॉन्च किया है। OnePlus 9RT में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus Buds Z2 को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ पेश किया गया है।
OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 की कीमत
OnePlus 9RT के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 9RT को हैकर ब्लैक और नैनो सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 17 जनवरी से अमेजन इंडिया से शुरू होगी। OnePlus Buds Z2 की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसे 18 जनवरी से अमेजन-फ्लिपकार्ट से ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
OnePlus 9RT स्मार्टफोन फीचर्स
OnePlus 9RT में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 120Hz है। इसके अलावा डिस्प्ले के साथ HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 9RT में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन में स्पेस कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
OnePlus 9RT का कैमरा
OnePlus 9RT में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया गया हैं। कैमरे के साथ 4K रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। फोन में दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus 9RT की बैटरी
OnePlus 9RT में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाईपज-सी पोर्ट, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5.2 है।
OnePlus Buds Z2 की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Buds Z में 10mm का ड्राइवर था, वहीं OnePlus Buds Z2 को 11mm के ड्राइवर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ANC का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 है। इसमें ट्रांसपैरेंसी मोड है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है। OnePlus Buds Z2 में 40mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कुल 38 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved