आज MP Board से 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं।इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बोर्ड की ओर से सभी छात्रों को पास कर दिया गया है।
इस साल 12वीं का मूल्यांकन बेस्ट ऑफ 5 के आधार पर किया गया है। आज के रिजल्ट में 52% छात्र प्रथम श्रेणी, 40% द्वितीय श्रेणी और 7% तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। जो छात्र आज रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे वो 1 अगस्त से 10 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं और सितंबर में ऐसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें वो चाहे तो वो एक, एक से अधिक या फिर सभी विषयों में परीक्षा दें सकेंगे। MP Board का रिजल्ट इस वर्ष AajTak एजुकेशन पर भी होस्ट किया जा रहा है।
MP Board 12th Result 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: दिए गए लिंक mpresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे MP Board 12th Result 2021 पर जाएं.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें.
बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. स्टूडेंट्स की मार्कशीट बोर्ड के तय मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार की गई है. बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं और अब 12वीं के रिजल्ट जारी किए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है और जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बाद में परीक्षा देने के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved