img-fluid

इंतजार खत्‍म : मार्केट में धमाल मचानें आ गई iPhone 14 सीरीज, फीचर्स जान आप भी रह जाएंगे हैरान

September 08, 2022

नई दिल्ली। दिग्‍गज टेक कंपनी Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। आईफोन लवर्स लंबे वक्त से इस लॉन्च का इंतजार कर रहे थे और इस साल पहली बार ऐपल ने आईफोन में कई धांसू फीचर्स शामिल किए हैं। खासकर प्रो मॉडल्स में ढेरों बदलाव देखने को मिले हैं और इसके हार्डवेयर में भी सुधार किया गया है।

सबसे बड़ा बदलाव इस बार डिवाइस के डिजाइन और कैमरा फीचर्स में देखने को मिला है और स्पेसिफिकेशंस के मामले में प्रो मॉडल्स बेहतर हैं। वहीं, स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल्स में भी अपग्रेड्स किए गए हैं। इस साल ऐपल ने कॉम्पैक्ट साइज वाला मिनी मॉडल नहीं लॉन्च किया है। नए मॉडल्स में कंपनी सुरक्षा फीचर्स के तौर पर क्रैश-डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी लेकर आई है।

इतनी होगी नए आईफोन मॉडल्स की कीमत
आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 63,640 रुपये) और आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) रखी गई है। इन डिवाइसेज के लिए 9 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे और जल्द ये ग्लोबली पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे।



वहीं, आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 79,570 रुपये) और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 87,540 रुपये) रखी गई है। इन डिवाइसेज के लिए भी प्री-ऑर्डर्स 9 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और 16 सितंबर से चार कलर ऑप्शंस में ये मार्केट में उतारे जाएंगे।

iPhone 14
ऐपल आईफोन 14 में पहले की तरह नॉच मिलती रहेगी और आईफोन 13 जैसा डिजाइन दिया गया है। इसका डिस्प्ले साइज 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा के साथ दिया गया है और iOS 16 अपडेट के साथ नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। नए डिवाइस में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जिससे यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो आईफोन 14 के रियर पैनल पर दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। इसमें 12MP का बेहतर कैमरा सेंसर दिया गया है और इसकी लो-लाइट परफॉर्मेंस 49 प्रतिशत बेहतर हुई है। दूसरे अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ वाइड शॉट्स लिए जा सकते हैं। आईफोन 14 में फ्रंट पैनल पर 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है।

iPhone 14 प्लस
आईफोन 14 प्लस का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच रखा गया है और यह भी सेरेमिक शील्ड सुरक्षा वाला सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। आईफोन 14 प्लस मॉडल में कंपनी बेहतर बैटरी देने का वादा कर रही है। इसके बाकी फीचर्स आईफोन 14 जैसे ही हैं और दोनों में केवल चुनिंदा अंतर ही हैं। सभी नए आईफोन मॉडल्स 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आए हैं और यूजर्स को ई-सिम का आसान विकल्प दे रहे हैं।

आईफोन 14 प्लस में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 12MP मेन सेंसर के अलावा दूसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए अब ऐपल का फोटॉनिक इंजन काम करेगा, जिससे फ्रंट और अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ दोगुनी और मेन कैमरा से 2.5 गुना बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलेगी। यूजर्स को वीडियोज में बेहतर स्टेबलाइजेशन दिया गया है।

iPhone 14 Pro
नए प्रो मॉडल्स में ऐपल ने नॉच हटाते हुए इसकी जगह एक पिल-शेप का कटआउट दिया है और इस स्पेस को डायनमिक आईलैंड कह रही है। सॉफ्टवेयर की मदद से इससे कटआउट पर खास तरह से नोटिफिकेशंस और कंट्रोल्स दिखाए जाएंगे। आईफोन 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ दिया गया है। नए फोन में ऐपल A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जिसे किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला सबसे तेज प्रोसेसर कहा जा रहा है।

आईफोन 14 प्रो में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 48MP कैमरा क्वॉड पिक्सल सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है। कंपनी यूजर्स को प्रोरॉ (ProRAW) मोड में फोटोग्राफी का विकल्प इसके साथ दे रही है, जिसे 48MP में कैप्चर किया जा सकेगा और सारा डाटा स्टोर होगा। आईफोन 14 प्रो यूजर्स को बेहतर जूम का विकल्प भी मिलेगा। ऐक्शन वीडियो फीचर के साथ यूजर्स स्टेबल 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आईफोन 14 प्रो मैक्स
आईफोन 14 प्रो मैक्स में 2000nits की पीक आउटडोर ब्राइटनेस वाला 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) के साथ यूजर्स अब बिना डिवाइस अनलॉक किए टाइम और दूसरी जरूरी जानकारी देख सकेंगे। यह डिवाइस ऐपल A16 चिपसेट के साथ आया है, जिसके साथ बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस और पावर बैकअप मिलने का दावा किया गया है। A16 में नया डिस्प्ले इंजन मिलता है, जिसके साथ बैटरी लाइफ कहीं ज्यादा बढ़ाई जा सकेगी।

ऐपल का दावा है कि नए 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ सामान्य यूजर्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक सभी हाई-क्वॉलिटी फोटोग्राफी कर सकेंगे। लो-लाइट में दोगुना तक बेहतर आउटपुट मिलने की बात कही गई है। यूजर्स को नया 2X टेलीफोटो विकल्प भी दिया गया है। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ बेहतर मैक्रो फोटोग्राफी की जा सकेगी और कंपनी ने फ्लैश हार्डवेयर में भी सुधार किए हैं। ऐपल ने सिनेमैटिक वीडियोग्राफी का विकल्प भी यूजर्स को दिया है।

Share:

मर्सिडीज कार की ECM से खुलेगा साइरस मिस्त्री की मौत का राज, जर्मनी से आएगी रिपोर्ट

Thu Sep 8 , 2022
मुंबई । लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes) इंडिया उस कार का ‘इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल’ (ECM) को विश्लेषण के लिए जर्मनी भेज रही है जिसके दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मृत्यु हो गई थी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved