• img-fluid

    WhatsApp यूजर्स का इंतजार खत्म, अब किसी भी डिवाइस से मैनेज या ऐड करने का विकल्‍प

  • October 23, 2024

    नई दिल्‍ली । लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म (Messaging Platform)WhatsApp की ओर से यूजर्स (Users)को कई डिवाइसेज में लॉगिन(Login to devices) का विकल्प मिलने लगा है लेकिन वे अपने कॉन्टैक्ट्स में बदलाव (Changes in contacts)नहीं कर सकते थे। कोई भी कॉन्टैक्ट ऐड या मैनेज करने के लिए पहले मोबाइल डिवाइसेज की मदद लेनी पड़ती थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब यूजर्स किसी भी डिवाइस से कॉन्टैक्ट्स ऐड या मैनेज कर सकते हैं। इस अपडेट को पहले वॉट्सऐप वेब और विंडोज प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जाएगा और जल्द ही सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।

    मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में शामिल किया गया नया फीचर यूजर्स को सीधे वॉट्सऐप में ही नया कॉन्टैक्ट सेव करने का विकल्प देगा। यानी उन्हें डिवाइस की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना होगा। इसका फायदा यह होगा कि जब यूजर्स अपने डिवाइस स्विच या लिंक करेंगे तो यह कॉन्टैक्ट लिस्ट अपने आप नए फोन या डिवाइस में रीस्टोर हो जाएगी। इस तरह वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स खोने का डर भी नहीं रहेगा और ऐप में ही कॉन्टैक्ट्स मैनेज किए जा सकेंगे।

    कंपनी ने दी नए बदलाव की जानकारी


    वॉट्सऐप ने नए बदलाव को लेकर कहा, “ये वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स ऐसी स्थिति में काम के साबित होंगे, जब अब अपना फोन बाकियों के साथ शेयर कर रहे हैं या फिर आप चाहते हैं कि फोन में एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स मैनेज करते वक्त पर्सनल और बिजनेस कॉन्टैक्ट्स अलग रहें।” अभी यूजर्स को चैटिंग करने के लिए कॉन्टैक्ट्स अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करने पड़ते हैं लेकिन नए फीचर के चलते यह अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।

    जल्द फोन नंबर की जगह लेंगे यूजरनेम

    प्लेटफॉर्म एक बड़े अपडेट को लेकर काम कर रहा है, जिसके चलते यूजर्स को वॉट्सऐप में चैटिंग के लिए उनके कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं की तर्ज पर यूजर्स अपना यूजरनेम क्रिएट कर सकेंगे और इसे शेयर करते हुए बाकियों के साथ चैटिंग शुरू की जा सकेगी। दावा है कि इस बदलाव के बाद बेहतर प्राइवेसी मिलेगी और हर किसी को अपना फोन नंबर नहीं देना होगा।

    फिलहाल नए बदलाव का फायदा यह है कि यूजर्स को मोबाइल डिवाइस पर नया कॉन्टैक्ट नहीं सेव करना होगा और वे डेस्कटॉप कंप्यूटर में लिंक्ड वॉट्सऐप में भी आसानी से कॉन्टैक्ट्स सेव कर पाएंगे। बिना फोन के कॉन्टैक्ट्स में गए सीधे मेसेजिंग ऐप में नए कॉन्टैक्ट्स सेव करने या मौजूदा कॉन्टैक्ट्स मैनेज करने का काम किया जा सकेगा। प्लेटफॉर्म का कहना है कि ये बदलाव यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उनका चैटिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं।

    Share:

    Jharkhand: कांग्रेस की पहली सूची में 33% प्रत्याशी ओबीसी, 7 आदिवासी विधायकों पर खेला दांव

    Wed Oct 23 , 2024
    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने ओबीसी कार्ड (OBC card) खेला है। पार्टी की ओर जारी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों (21 Candidates first list) में से सात पिछड़ा वर्ग और सात आदिवासी कोटे से प्रत्याशी बनाया गया है। महगामा से दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) को उम्मीदवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved