• img-fluid

    ChatGPT एंड्रॉयड एप का इंतजार हुआ खत्‍म, एप को ऐसे यूस कर सकते है यूजर्स

  • July 23, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। ChatGPT का एंड्रॉयड और आईओएस एप लॉन्च (launch) हो गया है लेकिन इसके प्रतिद्वंदी (Competitor) एआई चैटटूल Google Bard का कोई एप उपलब्ध (Available) नहीं है, हालांकि Microsoft Bing का एंड्रॉयड और आईओएस लॉन्च हो चुका है। बता दें कि एपल भी अपने एआई चैटटूल AppleGPT को अगले साल (Year) तक लॉन्च करेगा।
    OpenAI ने ChatGPT को पिछले साल लॉन्च किया था। ChatGPT एक एआई टूल है जिसकी मदद से तमाम तरह के सवालों के जवाब प्राप्त किए जा सकते हैं। ChatGPT का इस्तेमाल अभी तक आईफोन और वेब वर्जन पर हो रहा था लेकिन अब ChatGPT का एंड्रॉयड एप भी लॉन्च कर दिया गया है। करीब एक साल कंपनी ने ChatGPT का एंड्रॉयड मोबाइल एप लॉन्च किया है।

    ChatGPT का एंड्रॉयड एप ऐसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल


    ChatGPT का एंड्रॉयड एप लॉन्च हो गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है, हालांकि एप को फिलहाल आप डाउनलोड तो कर सकते हैं लेकिन इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। एप को अगले सप्ताह से रोलआउट किया जा सकेगा। प्ले-स्टोर पर ChatGPT के एप के साथ ‘Register’ का ऑप्शन दिखने लगा है।

    गूगल बार्ड का नहीं है मोबाइल एप?

    ChatGPT का एंड्रॉयड और आईओएस एप लॉन्च हो गया है लेकिन इसके प्रतिद्वंदी एआई चैटटूल Google Bard का कोई एप उपलब्ध नहीं है, हालांकि Microsoft Bing का एंड्रॉयड और आईओएस लॉन्च हो चुका है। बता दें कि एपल भी अपने एआई चैटटूल AppleGPT को अगले साल तक लॉन्च करेगा।

    Share:

    सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! हर अधिकारी को 1.3 लाख तक के मिलेंगे फोन-लैपटॉप, निजी कामों के लिए...

    Sun Jul 23 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने कामकाज के लिए अधिकारियों को करीब डेढ़ लाख रुपये तक की कीमत के मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य उपकरण देने की घोषणा की है. इसके साथ ही अधिकारी चार साल तक इनका पर्सनल यूज भी कर सकेंगे. वित्त मंत्रालय के व्यय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved