• img-fluid

    वाडिया समूह की एयरलाइन गो फर्स्ट पर नगदी का संकट, खरीदने की रेस में जिंदल पावर लिमिटेड सबसे आगे

  • October 12, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीते मई महीने से बंद पड़ी भारतीय एयरलाइन गो फर्स्ट (Indian Airlines Go First)को खरीदने की रेस में जिंदल पावर लिमिटेड (Jindal Power Limited)सबसे आगे है। बीते दिनों एयरलाइन (airline)को खरीदने के लिए जिंदल पावर ने रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जमा की थी। ईओआई बोली प्रक्रिया में पहला कदम है। इसके जरिए पता चलता है कि कौन-कौन सी कंपनियां या निवेशक दिवालिया कंपनी को खरीदना चाहती हैं।


    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक सरकारी बैंक के बैंकर ने कहा, ”जिंदल पावर एकमात्र सफल आवेदक था, जिसकी रुचि की अभिव्यक्ति को बैंकों ने स्वीकार कर लिया है।” बैंकर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जिंदल पावर जल्द ही औपचारिक बोली जमा कर सकती है।” हालांकि, गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर और जिंदल पावर ने रॉयटर्स की टिप्पणी का जवाब नहीं दिया। बैंकर ने कहा कि ईओआई जमा करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर थी और उसके बाद आवेदनों का आकलन करने के लिए लेंडर्स की समिति की बैठक हुई। एक अन्य बैंकर ने कहा कि दो अन्य विदेशी संस्थाओं ने भी गो फर्स्ट के लिए बोली लगाने के लिए ईओआई जमा किया था।

    3 मई से बंद है उड़ान: वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट नकदी के गंभीर संकट की वजह से 3 मई से अपनी उड़ानें निलंबित कर रखी है। इसके साथ ही एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया था। इसको मंजूरी भी मिल चुकी है और कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है।

    Share:

    Israel: हर ओर बिखरी बर्बरता की दास्तान, गांवों सामने आ रहीं क्रूरता की निशानी

    Thu Oct 12 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। ‘यह युद्ध या युद्ध भूमि नहीं… नरसंहार स्थल (Horrific scenes Inside villages) है। अपने जीवन में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। अपने बाप-दादाओं से ऐसे सामूहिक हत्याकांड (Mass murder) के बारे में सुनते थे।’ कफार अजा को अपने कब्जे में लेने के बाद इस्राइली सेना के मेजर जनरल इताई वेरुव (Israeli Army Major […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved