नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 घरेलू सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई भारत और दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैंड दौरे के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन कर सकती है. राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वहीं वीवीएस लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में कोच की भूमिका निभा सकते हैं.
वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक बीसीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘ हमें अब बर्मिंघम टेस्ट से पहले 24 जून को लीस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेला है. राहुल द्रविड़ 15 या 16 जून को टीम के साथ रवाना होंगे. हम वीवीएस लक्ष्मण से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल होने के लिए कहेंगे.’
शिखर धवन को बनाया जा सकता है कप्तान
रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति युवाओं को मौका देना चाहेगी. इस सीरीज में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंडया को भी मौका दिया जा सकता है जबकि अनुभवी शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इससे पहले पिछले साल भी बीसीसीआई ने दो टीमों का चयन किया था. एक टीम श्रीलंका में मेजबान टीम के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही थी वहीं दूसरी टीम इंग्लैंड में थी. श्रीलंका दौरे पर धवन को टीम की कमान सौंपी गई थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
अनुभवी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे. घरेलू टी20 सीरीज में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, पेसर उमरान मलिक और जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. उमरान और जितेश आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से खेलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved