मोहाली: भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच मोहाली में दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. शुक्रवार से शुरू होने वाला ये मैच विराट कोहली के लिए भी बेहद खास है. विराट कोहली (Virat Kohli) मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट (Virat Kohli 100th Test) खेलने उतरेंगे. विराट कोहली की इस बड़ी उपलब्धि पर दुनियाभर के दिग्गज उन्हें सलाम कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद अब वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी विराट कोहली को इस ऐतिहासिक लम्हे के लिए बधाई दी है. वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रोल मॉडल बताया साथ ही उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज से कहा कि वो 100वें टेस्ट में शतक लगाकर इसे और ज्यादा खास बना दें.
वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई (VVS Laxman BCCI) से बातचीत में विराट कोहली को बधाई दी. लक्ष्मण बोले, ‘भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना अपने आप में ही बड़ी बात है लेकिन 100 टेस्ट मैच खेलना एक गजब की उपलब्धि है. विराट कोहली 100वें टेस्ट मैच के लिए बधाइयां और यकीनन जिस तरह से तुमने इस खेल को खेला है उसपर तुम्हें गर्व होगा. मुझे आज भी तुम्हारा टेस्ट डेब्यू याद है. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तुमने डेब्यू किया था और तुम्हारी खासियत थी कि तुम सीखने के भूखे थे. यही वजह है कि तुम्हें इतनी कामयाबी हासिल हुई है. वो भी तीनों फॉर्मेट में. बड़ी बात ये है कि तुम अपनी उम्मीदों पर तो खरे उतरे ही हो साथ में तुम फैंस की उम्मीदों पर भी खरे उतरे हो.’
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को प्रमुखता दी- लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली ने पूरी दुनिया में टेस्ट क्रिकेट का प्रचार किया है. साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. लक्ष्मण बोले, ‘ विराट तुमने ना सिर्फ भारतीय बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही बतौर टेस्ट कप्तान तुमने इस फॉर्मेट को काफी प्रमुखता दी है. आज युवा टी20 फॉर्मेट के प्रति ज्यादा आकर्षित है लेकिन तुम्हारे जैसा रोल मॉडल जब टेस्ट क्रिकेट की अहमियत बताता है तो वो सच में बड़ी बात है.’
100वें टेस्ट में विराट कोहली से चाहिए सैकड़ा- लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘तुम्हारी यात्रा शानदार, यादगार रही है और अब अपने 100वें टेस्ट को भी यादगार बनाओ. मुझे कोई शक नहीं है कि तुम जाओगे और खुलकर बल्लेबाजी करोगे और शतक भी लगाओगे क्योंकि किसी भारतीय ने अबतक 100वें टेस्ट में ये कारनामा नहीं किया है. मुझे उम्मीद है कि तुम आगे भी रनों का अंबार लगाते रहोगे, खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहोगे और देश का गौरव बढ़ाते रहोगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved